24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर कुणाल व देव के बीच छिड़ी बहस

घाटाल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डायलिसिस यूनिट के उद्घाटन को लेकर छिड़ी बहस

घाटाल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डायलिसिस यूनिट के उद्घाटन को लेकर छिड़ी बहस मुख्यमंत्री ने 12 मार्च को वर्चुअल माध्यम से किया था उद्घाटन कोलकाता. घाटाल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डायलिसिस यूनिट के उद्घाटन को लेकर तृणमूल नेता कुणाल घोष और तृणमूल सांसद दीपक अधिकारी उर्फ देव के बीच सोशल मीडिया पर जैसे बहस छिड़ गयी. घोष ने सोशल मीडिया के मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर दावा किया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही घाटाल स्थित उक्त अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन कर चुकी हैं. अब उनका उद्घाटनकर्ता के रूप में सांसद देव को प्रस्तुत किया गया. उन्होंने अपने दावे के समर्थन में एक तस्वीर भी पोस्ट की. उसके बाद, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खुला पत्र पोस्ट कर सांसद देव को उपरोक्त जानकारी सत्यापित करने और टिप्पणी करने की सलाह भी दे डाली. श्री घोष यहीं नहीं थमे, उन्होंने पार्टी के ‘निंदकों’ का पक्ष लेनेवालों की भी आलोचना की. इधर, सांसद देव ने भी घोष के पोस्ट का जवाब दिया. देव ने नयी डायलिसिस मशीन का उद्घाटन करने के लिए पिछले बुधवार को घाटाल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का दौरा किया था. उसी को लेकर तृणमूल नेता घोष ने उनकी आलोचना की. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया कि मुख्यमंत्री ने 12 मार्च को वर्चुअल माध्यम से घाटाल के उस अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया था. सांसद देव ने चार सितंबर को उसी इकाई का उद्घाटन किया. उन्होंने दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए दावा किया कि उद्घाटन भाषण में मुख्यमंत्री का नाम बदलकर सांसद का नाम कर दिया गया. इसके बाद ही पलटवार करते हुए सांसद देव ने सोशल मीडिया पर घोष को खुला पत्र दिया. उन्होंने पोस्ट किया कि उन्होंने दीदी (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) से घाटाल अस्पताल में डायलिसिस और सिटी स्कैन मशीनों के लिए अनुरोध किया था, जिसकी व्यवस्था को लेकर दीदी ने मार्च में वर्चुअली घोषणा की थी. देव ने कहा कि उन्होंने अस्पताल अधिकारियों के अनुरोध पर पिछले हफ्ते मशीनों का उद्घाटन किया, ताकि आम जनता को पता चल सके. उन्होंने दावा किया कि इससे किसी मुख्यमंत्री, सांसद, सुपरस्टार या प्रवक्ता को नहीं, बल्कि आम लोगों को फायदा होगा. उन्होंने कुणाल पर तंज कसते हुए लिखा, ‘धन्यवाद, आपके जरिये इस सेवा की बात कई और लोगों तक पहुंची.’ उन्होंने मौजूदा हालात की याद दिलायी और लिखा कि अंत में वह एक बात कहना चाहेंगे कि जिस स्थिति से हम गुजर रहे हैं, उसमें जानकारी की पुष्टि किये बिना सोशल मीडिया पर टिप्पणी न करना ही बेहतर है. इसके बाद श्री घोष ने नाम लिये बगैर तृणमूल की आलोचना करने वाले लोगों का पक्ष लेने का आरोप भी तृणमूल नेता देव पर लगाया. आरजी कर अस्पताल में हुई घटना को लेकर घोष ने पोस्ट किया कि मौजूदा हालात की बात करें, तो हम सैनिक जहर पीकर भी लड़ रहे हैं. जो लोग पार्टी और सरकार का अपमान कर रहे हैं, पेशे और शिष्टाचार के नाम पर भी वह, उनसे नहीं जुड़ते.’ घाटल स्थिति अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन करते हुए देव ने महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठाये थे. आरजी कर अस्पताल में हुई घटना को लेकर जारी विरोध का भी उन्होंने समर्थन किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें