14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में बच्चो की तस्करी करनेवाले गिरोह का सरगना कोलकाता से गिरफ्तार

पंजाब, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से बच्चों की खरीद-फरोख्त का है आरोप

पंजाब, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से बच्चों की खरीद-फरोख्त का है आरोप कोलकाता. दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने नवजात शिशु तस्करी में शामिल एक बड़े गिरोह के सरगना को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. उसका नाम संग्राम दास (38) है, जो दिल्ली के बेगमपुर का रहने वाला है. वह लंबे समय से फरार था और उसे ‘घोषित अपराधी’ घोषित किया गया था. पुलिस के अनुसार, आरोपी दास पर बेगमपुर थाने में आइपीसी की धारा 370(4)/120बी और किशोर न्याय अधिनियम 81 के तहत एफआइआर संख्या 121/24 के तहत मामला दर्ज किया गया था. जांच के दौरान नवजात शिशु तस्करी के स्पष्ट सबूत मिले, जिसके बाद दिल्ली, एनसीआर, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की गयी थी. अभियान के दौरान पांच महिलाओं समेत नौ लोगों को गिरफ्तार गया. आरोपी दास व उसके गिरोह के सदस्यों पर आरोप है कि उन्होंने पंजाब, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से शिशुओं की खरीद-फरोख्त की है. गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने का कार्य जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें