21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से हुई भगवान गणेश की पूजा

जिला मुख्यालय में शनिवार को गणेश चतुदर्शी के मौके पर विभिन्न संघों द्वारा प्रतिमा स्थापित कर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की गयी.

लातेहार. जिला मुख्यालय में शनिवार को गणेश चतुदर्शी के मौके पर विभिन्न संघों द्वारा प्रतिमा स्थापित कर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की गयी. ठाकुरबाड़ी राधाकृष्ण मंदिर परिसर में ग्रीन नेचुरल क्लब द्वारा आकर्षक सजावट की गयी है. पूजा में मुख्य यजमान के रूप में रविनाथ प्रसाद गुप्ता, अशोक प्रसाद व सत्येंद्र प्रसाद शामिल हुए. इस दौरान पर भंडारा का भी आयोजन किया गया. मौके पर निर्मल महल्का, पवन कुमार, राजेश अग्रवाल, ब्रजेश अग्रवाल, विनोद प्रसाद, आनंद कुमार, संतोष प्रसाद, राहुल अग्रवाल, नितेश यादव, राजू साहू, बजरंगी प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद, मनीष, निखिल, चीकू आदि मौजूद थे. इसके अलावा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित सोमेश्वर शिव मंदिर में श्री गणपति पूजन समिति द्वारा पूजा अर्चना की गयी. साथ ही भंडारा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सरयू प्रसाद सिंह, लाल श्याम किशोर नाथ शाहदेव, राजेंद्र प्रसाद सिंह, असीम कुमार बाग, ललित कुमार पांडेय, संजय कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.

शिव मंदिर परिसर में पांच दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू

महुआडांड़. प्रखंड में आर्यन संघ (बाजार शिव मंदिर) द्वारा शनिवार को गणेश चतुर्थी भक्ति भाव से मनायी गयी. पंकज दास ने बताया संघ द्वारा पिछले आठ साल से गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है. सात से 11 सितंबर तक पांच दिवसीय भव्य गणेश महोत्सव का आयोजन शिव मंदिर परिसर में किया जा रहा है. नौ सितंबर को भंडारा का आयोजन किया जायेगा. वहीं 11 सितंबर को प्रतिमा का विसर्जन होगा. अनुष्ठान को सफल बनाने में प्रिंस कुमार, अभिषेक कुमार, विकास कुमार (भोला), सत्यम कुमार, निकेश कुमार, सतीष कुमार, अमित पांडेय, करन कुमार, विवेक शर्मा, सूरज कुमार, अंशु कुमार, प्रियांशु बजरंगी, हंस कुमार, विशेष जायसवाल व अंकित कुमार सहयोग कर रहे हैं.

हरिकीर्तन व भंडारा का आयोजन होगा

चंदवा. मेन रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप सिद्धि विनायक संकट मोचन मंदिर व लक्ष्मी (पतंजलि आरोग्य केंद्र) निवास परिसर में गणेश चतुर्थी के मौके पर शनिवार को भगवान गणेश की पूजा धूमधाम से हुई. पूजा में यजमान प्रमोद दुबे व जगन्नाथ जायसवाल अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए. श्री जायसवाल ने बताया कि यहां 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन व भंडारा का आयोजन किया जायेगा. वहीं दसवें दिन प्रतिमा विसर्जित की जायेगी. पूजा को सफल बनाने में हरिनंदन दुबे, बबलू दुबे, गौतम दुबे, पंकज दुबे, प्रीतम दुबे, प्रियम दुबे, विवेक कुमार, मोनू जयसवाल, सोनू जायसवाल, मनीष कुमार, रिकी वर्मा, गोलू कुमार आदि सहयोग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें