लखीसराय. गणेश चतुर्थी को लेकर शनिवार को गणेश भगवान की प्रथम पूजा अर्चना की गयी है. गणेश पूजा को लेकर शहर का माहौल पूरी तरह भक्तिमय बन चुका है. विद्वान पंडित के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ शनिवार की शाम पंडाल में पूजा अर्चना की गयी. शहर की पुरानी बाजार स्थित नगर परिषद के परिसर में गणेश पूजा विद्वान पंडित के मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गयी. नगर परिषद परिसर में पंडाल को आकर्षक रूप से फूलों से सजाया गया है. वहीं पंडाल के चारो तरफ आकर्षक रंग बिरंगे लाइट से सजा दिया गया है. पूजा पाठ का आयोजन को लेकर नवयुवक संघ के सदस्य के द्वारा पिछले दो दिनों से दिन रात मेहनत की गयी है. श्रद्धालुओं की भीड़ शनिवार को उमड़ पड़ी. वहीं सूर्य नारायण घाट पर भी आकर्षक रूप से पंडाल को सजाकर गणेश भगवान की मूर्ति स्थापित की गयी है एवं देर शाम पूजा अर्चना किया गया है. शाम ढलते ही पुरानी एवं नयी बाजार में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है. गणेश उत्सव को लेकर भक्तिमय माहौल देखा जा रहा है.
पंडाल का पट खुलते ही गणेश प्रतिमा के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु
चानन. मननपुर बाजार में शनिवार को पट खुलते ही गणेश प्रतिमा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर गणेश की प्रतिमा स्थापित किया और विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की जा रही है. प्रखंड के मननपुर बाजार, नगरदार, मलिया सहित अन्य गांवों में गणेश प्रतिमा को स्थापित किया गया. जहां छात्र-छात्राओं तथा महिलाओं के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है