18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंडक नदी के उफान से सिसवा मंगलपुर गांव में घुसा गंडक नदी का पानी

सिसवा मंगलपुर व योगापट्टी एकमात्र मुख्य सड़क पर बह रहा चार फीट पानी, आवागमन बाधित

योगापट्टी . प्रखंड क्षेत्र के सिसवा मंगलपुर के लोगों को एक बार फिर बाढ़ की आशंका सताने लगी है. इस गांव के बगल में बह रही गंडक नदी एक बार फिर रौद्र रूप दिखाने लगी है. एक बार फिर से गंडक नदी का कटाव जारी है. हालाकि कटाव की रफ्तार थोड़ी धीमी है, लेकिन नदी का जलस्तर काफी तेज गति से बढ़ रहा है. गंडक नदी के उछाल से खेतों में पानी भर गई है. उसके बाद मुख्य सड़क भी पानी से लबालब भर गया है. आवागमन भी बाधित हो गया है. पानी से गांव टापू में तब्दील हो गया है. सिसवां मंगलपुर के पूर्व मुखिया किशन मुखिया उर्फ कृष्ण बिंद, पूर्व मुखिया पप्पू पांडेय, सुमन यादव, कल्याण बिंद, लालमन मुखिया, लोरिक गद्दी, मनीब गद्दी, पैक्स अध्यक्ष नगीना यादव सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि सिसवा मंगलपुर व योगापट्टी मुख्यालय से जुड़ने वाले मात्र एक मुख्य सड़क है. इस पर तीन से चार फीट पानी बह रहा है. इससे आने-जाने में काफी कठिनाई हो रही है. बच्चों को पठन-पाठन कार्य बाधित हो रहा है. आगे उन्होंने बताया कि बीते दिन गंडक नदी के रौद्र रूप से दर्जनों परिवार का आशियाना नदी में विलीन हो गया. बहुत लोग अपने घरों को तोड़कर कहीं अन्य ऊंचे स्थान पर चले गए हैं. इधर कुछ दिनों से नदी की कटाव थमी हुई थी, लेकिन एक बार फिर शुक्रवार से कटाव जारी हो गया है. हालाकि कटाव की गति थोड़ी धीमी है, लेकिन नदी के बढ़ते जल स्तर से खेत खलियान सहित मुख्य सड़क पर भी पानी लबालब भर गया है. इसलिए काफी कठिनाई हो रही है. पानी लगने से गन्ने और धान की फसल को काफी नुकसान पहुंच रही है. लोगों को इलाज कराने के लिए प्रखंड मुख्यालय आने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग किसी तरह जान जोखी में डालकर सिसवा मंगलपुर से बड़हरवा मुख्य सड़क पर जा रहे हैं. विदित हो कि यहां के लोग दो दशक से गंडक की तबाही और बर्बादी झेलते आ रहे हैं. गंडक नदी के द्वारा पिछले दिनों ही काफी तबाही मचाई गई थी. गांव के दर्जनों लोगों का घर गंडक नदी में समा गया था. उस गांव के दर्जनों लोग अपने ही हाथों से अपने घर को तोड़कर अन्य जगह पलायन कर गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें