22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. तकनीकी विभाग की समीक्षा बैठक में कई अधिकारी अनुपस्थित

डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में तकनीकी विभाग के पदाधिकारियो की साथ बैठक कर कर विभागवार चल रही योजनाओं का समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Madhubani News. मधुबनी. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में तकनीकी विभाग के पदाधिकारियो की साथ बैठक कर कर विभागवार चल रही योजनाओं का समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के प्रति नाराजगी जतायी. साथ ही कार्रवाई भी किये. इस दौरान बैठक से अनुपस्थित रहने वाले पश्चमी कोसी नहर प्रमंडल मधुबनी, अंधराठाढ़ी, सकरी सहित कई पदाधिकारियों का एक दिन का वेतन स्थगित किया. साथ ही स्पष्टीकरण भी पूछा. बैठक में विलंब से पहुंचने वाले ग्रामीण कार्य विभाग मधुबनी, फुलपरास,जयनगर सहित कई पदाधिकारियों से भी स्पष्टीकरण पूछा. योजनाओं के क्रियान्वयन में विलंब बरदाश्त नहीं बैठक में डीएम ने योजनाओं के संचालन व अन्य काम में अनावश्यक रुप से किये जा रहे विलंब पर सख्त नाराजगी जतायी. कहा कि योजनाओं में अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नही की जाएगी. योजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता आदि को लेकर तकनीकी विभाग के पदाधिकारी सीओ के साथ आयोजित बैठकों में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया. सभी अपूर्ण योजनाओं को हर हाल में पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय पूरा करने को कहा. डीएम ने निधि चौक से स्टेशन तक सड़क चौड़ीकरण कार्य प्रगति की समीक्षा के क्रम में कहा कि पूरी गुणवत्ता के साथ तेजी से कार्य करायें. स्मार्ट मीटर लगाने में लायें तेजी इसी प्रकार विद्युत विभाग की समीक्षा के क्रम में स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य मे तेजी लाने को कहा. उन्होंने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को ससमय जले हुए ट्रांसफाॅर्मर को बदलने का भी निर्देश देते हुए कहा कि अनावश्यक विलंब बर्दाश्त नही की जाएगी. शत प्रतिशत उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाने,कृषि फीडर से बिजली कनेक्शन हेतु आवेदन देने वाले किसानों के खेत तक तार-पोल आदि पहुंचाकर ससमय कनेक्शन देने एवं बिजली एवं यांत्रिक दोष से बंद पड़े नलकुपों की सूची उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया. वहीं जर्जर विद्युत तारो को बदलने का तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिया. सड़क चौड़ीकरण का दें प्रस्ताव समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने यातायात की दृष्टिकोण से सड़क चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव भेजने हेतु पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को कहा. सड़कों पर अतिक्रमण को सख्ती के साथ हटाने का निर्देश देते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई भी करे. उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को सभी निर्माणाधीन योजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त विभिन्न सरकारी भवनों, पुल पुलिया और कब्रिस्तान चहारदीवारी निर्माण आदि की भी अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई. जिलाधिकारी ने कहा कि किसी योजना की प्रशासनिक स्वीकृति निर्गत करने से पूर्व ही भूमि विवाद आदि की जानकारी रखते हुए गैर विवादित भूमि पर ही प्राथमिकता दी जाए. एक बार प्रशासनिक स्वीकृति देने के बाद कार्य में विलंब स्वीकार्य नहीं किया जाएगा. स्थानीय अभियंता क्षेत्र विस्तार को निर्देश दिया कि अपूर्ण मुख्यमंत्री क्षेत्र विस्तार योजनाओं एवं सीमा क्षेत्र विकास योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करें. उक्त बैठक में नगर आयुक्त अनिल चौधरी, डीपीआरओ परिमल कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा, हेमंत कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, सहित विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें