23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रा कार से 950 बोतल नेपाली शराब जब्त

गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई के दौरान बलथर पुलिस ने 950 बोतल नेपाली देशी कस्तूरी शराब के साथ 80 लीटर देशी चुलाई शराब एक कार से जब्त किया है.

सिकटा. गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई के दौरान बलथर पुलिस ने 950 बोतल नेपाली देशी कस्तूरी शराब के साथ 80 लीटर देशी चुलाई शराब एक कार से जब्त किया है. हालांकि चालक पुलिस को देखकर भाग निकला. घटना बीती रात की बताई गई है. पुलिस सेंट्रो कार और शराब को जब्त कर थाना लाई. घटना की सूचना देते हुए पीएसआई बिकास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना होते हुए भारी मात्रा में शराब की खेप निकलने वाली है. सूचना पर सक्रिय पुलिस टीम पीएसआई प्रिंस कुमार के नेतृत्व में निकली. इसी बीच सिकटा की तरफ से एक वाहन आता दिखाई दिया. वाहन चालक की नजर पुलिस की गाड़ी पर पड़ी तो वह गाड़ी बैक गेयर में लगाकर भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस उसका पीछा करना शुरू किया. अपने आप को घिरता देख चालक फरार हो गया. तब तक कार गैस गोदाम के पास लुढ़ककर खेत मे चली गई. गाड़ी की तलाशी ली गई तो 10 जुट के बोरे में रखे शराब जब्त किया गया. जिसमें 2 जूट के बोरे में आठ प्लास्टिक के पैकेट में रखे अस्सी लीटर देशी चुलाई शराब और आठ जूट के बोरे में रखे 950 बोतल नेपाली देशी कस्तूरी शराब बरामद किया गया. भारी मात्रा में शराब की जब्ती से हड़कम्प मच गया है. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मामले में सेंट्रो कार और शराब जब्त कर अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दी गई है. पुलिस चालक और गाड़ी मालिक की जांच में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें