22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : पेड़ में बांध कर पिटाई से हुई युवक की मौत के मामले में सरपंच सहित छह लोग गिरफ्तार

Begusarai News : थाना क्षेत्र में चर्चित बकरी चोरी करने के मामले में मोहित कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज करते हुए भवानंदपुर पंचायत के सरपंच राजाराम पासवान ,पुरूषोत्तम कुमार, दीपक कुमार, संजय पासवान, संदीप कुमार सभी भवानंदपुर निवासी एवं सरौंजा दशई तौर निवासी अरविंद पासवान को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है.

वीरपुर. थाना क्षेत्र में चर्चित बकरी चोरी करने के मामले में मोहित कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज करते हुए भवानंदपुर पंचायत के सरपंच राजाराम पासवान ,पुरूषोत्तम कुमार, दीपक कुमार, संजय पासवान, संदीप कुमार सभी भवानंदपुर निवासी एवं सरौंजा दशई तौर निवासी अरविंद पासवान को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है. ज्ञात हो की शुक्रवार को बकरी चोरी के आरोप में पेड़ में बांध कर दोनों युवकों की बेरहमी से की गई. पिटाई से वीरपुर निवासी मोहित कुमार की मौत हो गई एवं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी बरैपुरा निवासी राहुल कुमार अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. दर्ज एफआइआर में कहा गया है कि भवानंदपुर के पंचायत प्रतिनिधि की भतीजी से मृतक युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. घटना के वक्त उक्त दोनो युवक अपाची बाइक से लड़की को भवानंदपुर गांव पहुंचने आया था.इसी दौरान आरोपी अभियुक्त एवं साठ सत्तर की संख्या में लोगों ने मनगढंत आरोप लगाकर दोनो युवक की छतबन के पेड़ में बांध कर पिटाई कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. वहीं दूसरी ओर सरपंच सहित कई अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर पुलिस से रिहाई करने की मांग कर रहे थे.उन लोगों का कहना था कि ये सभी लोग निर्दोष है.जानबुझकर इन्हें फंसाया जा रहा है.लेकिन स्थानीय पुलिस इन लोगों की एक न सुनी और मामले गहन जांच की बात बताती रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें