22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hajipur News : बूथों के युक्तीकरण की प्रारूप सूची हुई प्रकाशित, 17 तक कर सकते हैं दावा-आपत्ति

भारत निर्वाचन आयोग कि निर्देश पर मतदान केंद्रों की युक्तिकरण अंतर्गत प्रकाशित मतदान केंद्रों की सूची पर विमर्श के लिए डीएम यशपाल मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई.

हाजीपुर. भारत निर्वाचन आयोग कि निर्देश पर मतदान केंद्रों की युक्तिकरण अंतर्गत प्रकाशित मतदान केंद्रों की सूची पर विमर्श के लिए डीएम यशपाल मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई.

बैठक में हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे. बैठक में बताया गया कि वर्तमान में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 2559 है. प्रारूप में 132 नये मतदान केंद्र प्रस्तावित है. इस तरह वैशाली जिले में मतदान केंद्रों की प्रस्तावित कुल संख्या 2691 है. बताया गया कि 123 हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में 13,124 लालगंज विधानसभा क्षेत्र में 17,125 वैशाली विधानसभा क्षेत्र में 16,126 महुआ विधानसभा क्षेत्र में 11,127 राजापाकर विधानसभा क्षेत्र में 15,128 राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में 13,129 महनार विधानसभा क्षेत्र में 18 तथा 130 पातेपुर विधानसभा क्षेत्र में 29 नये मतदान केंद्र का प्रस्ताव है. यह भी बताया गया कि जिन मतदान केंद्रों पर 1400 से ज्यादा मतदाता हैं, उन मतदान केंद्रों का युक्तीकरण किया गया है. बैठक में डीएम ने कहा कि 17 सितंबर तक लिखित में यदि कोई आपत्ति या दावा हो तो दी जा सकती है. इसके बाद 26 से 28 सितंबर के बीच जनप्रतिनिधियों के साथ एक बार पुनः बैठक बुलायी जायेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी चुनाव के लिए मतदान केंद्र और मतदाता सूची महत्वपूर्ण होती है. इसलिए इसके निर्माण में गंभीरता, सजगता और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता जरूरी है. उन्होंने कहा कि इसके राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि बीएलए को सक्रिय करें. बैठक में एडीएम, उपनिर्वाचन पदाधिकारी, सभी एसडीएम, सभी डीसीएलआर, डीपीआरओ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें