27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : दिनकर भवन की छत की सीलिंग टूटकर गिरी, बड़ा हादसा टला

Begusarai News : दिनकर कला भवन में एक बड़ा हादसा टल गया, जब मजदूर जीर्णोद्धार का काम कर रहे थे. इसी दौरान छत की सीलिंग अचानक नीचे गिर गया.

बेगूसराय. दिनकर कला भवन में एक बड़ा हादसा टल गया, जब मजदूर जीर्णोद्धार का काम कर रहे थे. इसी दौरान छत की सीलिंग अचानक नीचे गिर गया. ज्ञात हो कि एनटीपीसी द्वारा 26 लाख रुपये के सीएसआर फंड से दिनकर भवन का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. इस काम को जिला प्रशासन के निर्देश पर भवन निर्माण विभाग करवा रही है. कार्य करते समय ही सीलिंग का नीचे गिर जाना कहीं न कहीं अनियमितता को दर्शाती है. गनीमत रही कि जिस समय सीलिंग नीचे गिरा उस समय वहां कोई मजदूर नहीं थे. अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. शहर के बीचोबीच अवस्थित दिनकर कला भवन नाट्य कार्यक्रम, जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के लिये उपयोग में आता है. इन दिन जीर्णोद्धार के तहत टूटे-फूटे समान की मररमती, बिजली की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ रंग रोगन का काम किया जा रहा है.

निरीक्षण के दौरान डीएम ने लगायी थी फटकार:

पिछले दिनों दिनकर भवन जीर्णोद्धार कार्य का डीएम रोशन कुशवाहा ने निरीक्षण किया था. बिजली का कार्य करने से पहले प्लास्टर का काम किये जाने से नाराज डीएम ने भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारी की जमकर क्लास लगायी थी. इस दौरान उन्होंने गुणवत्तापूर्ण कार्य क्रमशः ससमय पूरा करने का निर्देश दिया था.

रंगकर्मियों ने की डीएम से जांच की मांग :

दिनकर कला भवन जीर्णोद्धार कार्य के दौरान ही छत के सीलिंग गिरने पर रंगकर्मी अमित रौशन ने डीएम से जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि जीर्णोद्धार का काम जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. यह अच्छी बात है. लेकिन इतना अच्छा काम किया गया कि छत का सीलिंग टूटकर गिर गया. इस दौरान उन्होंने जिले के सभी जन-प्रतिनिधियों को भी दिनकर भवन के जीर्णोद्धार कार्य की स्थिति का मुआयना करने की अपील की है.

कहते हैं पदाधिकारी :

दिनकर भवन के जीर्णोद्धार का काम किया जा रहा है. इस दौरान बने छत की सीलिंग टूटने की बात सामने आयी है. जिला प्रशासन द्वारा टीम बना दी गयी है. जांच करायी जायेगी.

रोशन कुशवाहा, डीएम, बेगूसराय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें