25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aurangabad News : जैतपुर में ग्रामसभा के दौरान महिला अमीन के साथ अभद्र व्यवहार

एक युवक ने बेल्ट से किया हमला, दहशत में कर्मचारी

हसपुरा. भूमि सर्वेक्षण को लेकर हो रही ग्राम सभा में भू मालिकों की भीड़ लग रही है. हर कोई जानना चाहता है कि सर्वेक्षण के दौरान उनको किन परिस्थितियों से गुजरना होगा. समस्याओं का अंबार है. समाधान के लिए लोग बदहवास दौड़ रहे है. भूमि सर्वेक्षण के लिए लगायी गयी आम सभा भी हंगामेदार हो रही है. प्रखंड के जैतपुर पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन भूमि सर्वेक्षण के लिए लगाये गये ग्रामसभा में हंगामा हो गया. अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. एक युवक ने हंगामा खड़ा कर दिया. युवक ने ग्रामसभा में उपस्थित महिला भूमि सर्वेक्षण अमीन के साथ अभद्र व्यवहार किया. यही नहीं कहा जा रहा है कि उसने बेल्ट से हमला किया, जिसके कारण भूमि सर्वे में लगे महिला अमीनों के बीच दहशत का माहौल बन गया है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जैतपुर पंचायत सरकार भवन में ग्रामीणों को भूमि सर्वे की जानकारी देने के लिए ग्राम सभा बुलायी गयी थी. काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. दोपहर दो बजे जब ग्राम सभा समाप्ति पर थी तभी पथरौर गांव का एक युवक पहुंचा और जानकारी दे रही महिला अमीन को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा. इसी के साथ अमीन के हाथों से कागजात छीनकर फाड़ने की कोशिश की. जब अमीन ने कागजात देने से मना किया तो वह कमर से बेल्ट निकाल कर महिला अमीन पर चला दिया. बीच-बचाव कर रही ग्रामीण महिला को बेल्ट से चोट लगी. ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह युवक पर काबू पाया गया. इस घटना के बाद ग्राम सभा में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. डर से सभी अमीन वहां से निकल गये. इसकी सूचना अमीनों ने एसएस एएसओ प्रमोद चौहान को दी. विशेष भूमि सर्वेक्षण सह चकबंदी अधिकारी ने बताया की शुक्रवार को अमीन बंटी कुमारी, तन्नू कुमारी, सलोनी कुमारी, प्रेम पाटिल, केशव कुमार जौतपुर में ग्राम सभा लगाने गये थे. महिला अमीन के साथ अभद्रता की गयी है. ग्रामीणों द्वारा युवक की पहचान पथरौर गांव निवासी संतोष कुमार के रूप में की गयी है. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दिया जा रहा है. उनके निर्देश पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इधर, इस घटना के बाद से महिला अमीन काफी डरी हुई है. महिला अमीनों ने बताया की अभी तो टीम में जा रहे है. बाद में गांव अकेले स्थल निरीक्षण और सर्वे के लिए जाना है. इस घटना के बाद वे लोग सदमे में है. जबतक सुरक्षा नहीं दी जाती है तब तक वे कैसे काम करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें