प्रतिनिधि, पिपरवार : पिपरवार में केंद्रीय कोयला व खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने शनिवार को 20 मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट का उदघाटन किया. प्लांट 142 करोड़ रुपये से बना है. उन्होंने कहा कि पिपरवार में सोलर पावर प्लांट की शुरुआत नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य प्राप्ति की ओर एक कदम है. प्लांट निर्माण में जो खर्च हुआ है, वह सात वर्षों में वसूल हो जायेगा. जबकि आगामी 25 वर्षों तक सीसीएल इस बिजली का मुफ्त में उपयोग करती रहेगी. राज्य मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा आठ पीएम शुभ्र घर योजना को लेकर घरों में सोलर प्लेट लगाये जा रहे हैं. जिनके पास जगह है वे अतिरिक्त सोलर प्लेट लगा कर आय का जरिया भी बना सकते हैं. इससे भारत आत्मनिर्भर बनेगा. वर्तमान में हम विदेशों से बड़े पैमाने पर खनिज आयात कर रहे हैं. झारखंड, ओड़ीशा व छत्तीसगढ़ को खनिजों से सबसे अधिक राजस्व प्राप्त होता है. यदि हम इनका उत्पादन बढ़ा दें तो इन राज्यों की आय और बढ़ जायेगी. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार की बहुत सी योजनाएं अटकी पड़ी है. यदि राज्य सरकार सहयोग करे तो हम झारखंड में उन योजनाओं को पूरा कर सकते हैं. श्री दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन है कि बिना झारखंड के विकास के देश का विकास संभव नहीं है. सबका साथ, सबका विश्वास और सबके सहयोग से 2047 तक भारत विकसित देश की श्रेणी में आ जायेगा. पत्रकारों के प्रश्न के जवाब में कहा कि जिस राज्य का मुखिया जेल व बेल के खेल में पड़ा हो, उस राज्य में विकास की कल्पना ही नहीं की जा सकती है. प्लांट से 100 टन कार्बन उत्सर्जन रुकेगा : पिपरवार जीएम संजीव कुमार ने बताया कि कारो पावर प्लांट लगभग 142 करोड़ की लागत से बनाया गया है. 100 से अधिक एकड़ भूमि पर निर्मित प्लांट से एक वर्ष में चार करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन किया जायेगा. इससे ऊर्जा के क्षेत्र में नेट जीरो का लक्ष्य पूरा होगा. सीसीएल का भविष्य में 10 मेगावाट का एक और प्लांट लगाने की योजना है. इससे हम 100 टन कार्बन उत्सर्जन रोकने में सफल होंगे. ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन : स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों व विस्थापितों को उदघाटन कार्यक्रम में नहीं बुलाने पर ग्रामीणों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्लांट के गेट पर विरोध-प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में शामिल लोग : सोलर पावर प्लांट उदघाटन कार्यक्रम में चतरा सांसद कालीचरण सिंह, सिमरिया विधायक किशुन दास, सीसीएल सीएमडी एनके सिंह, सीएमपीडीआएल सीएमडी मनोज कुमार, सीसीएल निदेशक हरिश दुहान, हर्षनाथ मिश्रा, टंडवा एसडीपीओ, एसडीएम सिमरिया, क्षेत्र के वरिष्ठ यूनियन पदधारी व काफी संख्या में सीसीएल अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है