dhanbad news जामाडोबा पथरबंगला निवासी असंगठित मजदूर मनोज कुमार के खाते से साइबर अपराधियों ने करीब एक लाख रुपये की निकासी कर ली है. पीड़ित ने इस संबंध में जोड़ापोखर थाना में शिकायत की है. उसमें कहा है कि जामाडोबा बैंक ऑफ इंडिया में उनका बचत खाता है. खाता से एक साल में कई किस्त में खाता से पांच हजार, दो हजार तो कभी तीन हजार रुपये कर एक लाख रुपये की निकासी की गयी है. उन्होंने बताया कि उसने बैंक से एटीएम कार्ड भी नहीं लिया हैं. न ही बैक खाता में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराया था. उनके बचत खाता नंबर से साइबर अपराधियों ने नगदी निकासी सहित विभिन्न जगहों से खरीदारी की है. जब उनके पुत्र ने खाता देखा तो उसने बताया कि खाता से एक लाख निकला है. उसके बाद बैंक पहुंच कर जानकारी प्रबंधक को दी. शिकायत के बाद बैंक प्रबंधन व पुलिस मामले की छानबीन में जुटा है. हालांकि अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है