श्री कबीर ज्ञान मंदिर में आयोजित सद्गुरु मां ज्ञान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस पावन अवसर पर रक्तदान महायज्ञ का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सदगुरु कबीर साहब रचित बीजक ग्रंथ के अखंड पाठ से हुआ. द्वितीय दिवस भाद्र शुक्ल चतुर्थी को मां ज्ञान के पावन जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर आशीर्वाद प्राप्त किया. जन्मोत्सव के अवसर पर सद्गुरु का ज्ञान के निर्देशन में आयोजित रक्तदान शिविर में 590 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. रक्तवीर बहनों की संख्या 212 है. इस रक्तदान महायज्ञ में ब्लड बैंक, गिरिडीह के साथ-साथ जालान व अशर्फी हॉस्पिटल धनबाद की टीम शामिल रही. रक्तदान महायज्ञ का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया. इसके बाद रक्तदाता पंक्तिबद्ध होकर अनुशासित तरीके से रक्तदान किये. इस अवसर पर सद्गुरु मां ज्ञान ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन उनकी कृपा से संभव हो सकता है, यह उनका ही भाग्य का फल है कि हम सबों को एकत्रित होकर परहित का कार्य करने का अवसर मिला है. मां ज्ञान ने आगे कहां आज के रक्तदान शिविर का नामकरण रक्तदान महायज्ञ रखा गया है. इस यज्ञ में हम अपने रक्त कि आहुति देकर किसी के प्राण और परिवार की रक्षा करते हैं निश्चय ही रक्तदान करने वाले धन्यवाद के पात्र हैं. सिविल सर्जन एसपी मिश्रा ने कहा कबीर ज्ञान मंदिर द्वारा किया जाने वाला कैंप अद्वितीय मां ज्ञान के प्रेरणा से जो लोग यहां रक्तदान करते हैं, उनका उत्साह देखते ही बनता है. रेड क्रॉस के पूर्व अध्यक्ष सुबोध प्रकाश ने कहा कि कबीर ज्ञान मंदिर एक ऐसा स्थान है जहां एक कैंप में अधिकतम रक्तदान होता है. उन्होंने कहा कि 2012 में जब मैं रेड क्रॉस के सेक्रेटरी रहा, उस समय ब्लड बैंक मैं रक्त शून्य रहता था. उन दिनों सदगुरू मां से अनुरोध किया गया और प्रथम बार 2012 में रक्तदान शिविर लगाकर 84 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. उस समय भी कबीर ज्ञान मंदिर प्रथम था और उसके बाद आज तक रक्तदान में प्रथम रहा है. रेड क्रॉस अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि कबीर ज्ञान मंदिर रक्तदान में अव्वल है. यह रक्तदान कर डाटा भी अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं. रक्तदान के बाद नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई. बहनों के द्वारा डांडिया का प्रस्तुति कर सद्गुरु मां का जन्मोत्सव मनाया गया. मौके पर कामेश्वर पासवान, डॉ विकास माथुर समेत लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है