संवाददाता, पटना बालू के अवैध खनन मामले में निलंबित भोजपुर के खनन इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के नाम पर झारखंड के धनबाद और मधुबनी में फ्लैट और जमीन होने की जानकारी मिली है. आरा के किराये के मकान से जमीन-जायदाद और निवेश के दस्तावेज मिले हैं. इओयू ने शुक्रवार देर शाम उनके पटना और आरा के ठिकानों पर छापेमारी की थी, जो शनिवार को भी जारी रही. अधिकारियों ने बताया कि रंजीत के आरा के किराये के आवास और पटना सिटी के पैतृक घर पर टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की. इनमें धनबाद में दो फ्लैट बुक करने के कागजात, मधुबनी में जमीन के कागजात व धनबाद में जमीन के कागजात शामिल हैं. बीमा पॉलिसी, एलआइसी के बांड पेपर, गाड़ी, आभूषण, विभिन्न बैंकों के खाते, चेक व एटीएम भी जांच टीम को मिले हैं. इनकी जांच की जा रही है और संपत्ति का वास्तविक मूल्यांकन किया जा रहा है. रंजीत कुमार भोजपुर में वर्ष 2021-22 के बीच खनन इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है