पटना. इएनटी स्पेशलिस्ट डॉ ब्रिजलाल के छह अकाउंट से लगभग साढ़े चार करोड़ के फर्जीवाड़े मामले में कदमकुआं थाने की पुलिस ने आरोपित बृजेंद्र को एक दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की है. पूछताछ में वह कैसे और कब से फर्जीवाड़ा कर रहा है, इसके बारे में बताया. वहीं पैसों का क्या किया, इसके बारे में भी पुलिस ने पूछताछ की है. डॉक्टर ने आरोपित दंपत्ती के खिलाफ साढ़े चार करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े करने का मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद पुलिस ने दंपत्ती बृजेंद्र व पत्नी भावना प्रिया को लहरिया सराय से गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपित बृजेंद्र को एक दिन के लिए रिमांड लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले का खुलासा होने के बाद दंपति ने आनन-फानन में 32 लाख की राशि डॉक्टर ब्रिज लाल को वापस भी कर दिया है. आरोपित बृजेंद्र कुमार ने डॉ ब्रिजलाल के चेक पर फर्जी तरीके से निकासी की है. फिलहाल पुलिस हैंड राइटिंग एक्सपर्ट की भी मदद लेगी. आरोप है कि बृजेंद्र कुमार ने चालाकी से इतने रकम 10 साल में अकाउंट में दिए मोबाइल नंबरों को बदल फर्जीवाड़ा किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है