21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार वॉलीबाॅल लीग का आगाज आज

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को 'बिहार वॉलीबाल लीग' का आगाज होगा़ बिहार में पहली बार आयोजित हो रही यह लीग 8 से 15 सितंबर तक खेली जायेगी़

पटना. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को ”बिहार वॉलीबाॅल लीग” का आगाज होगा़ बिहार में पहली बार आयोजित हो रही यह लीग 8 से 15 सितंबर तक खेली जायेगी़ बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्रन शंकरन ने बताया कि अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित भारतीय वॉलीबाॅल टीम के प्रशिक्षक जीई श्रीधरन के निर्देशन में इस लीग का आयोजन हो रहा है़ लीग में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. 8 से 12 सितंबर तक लीग मैच खेले जायेंगे. 13 सितंबर को रेस्ट डे है. 14 सितंबर को दो एलिमिनेटर मैच होंगे. 15 सितंबर की शाम को फाइनल मैच खेला जाएगा. प्रतिदिन शाम चार बजे से तीन लीग मैच खेले जायेंगे.

सभी टीमों में बिहार के खिलाड़ी

सभी टीम के खिलाड़ी बिहार के रहने वाले हैं. श्रीधरन के मार्गदर्शन में भागलपुर, बेगूसराय ,छपरा आदि जिलों से 350 प्रतिभावान खिलाडियों का चयन किया गया. इनमें से 84 खिलाड़ियों को अंतिम रूप से चयन और प्रशिक्षित कर छह टीमों में बांटा गया. इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम के चयन के प्रशिक्षण के लिए किया जायेगा.

अंतरराष्ट्रीय स्तर के टेट्राफ्लेक्स मैट पर होंगे मैच

लीग के मैच अंतरराष्ट्रीय स्तर के टेट्राफ्लेक्स मैट पर वॉलीबाॅल लीग खेले जायेंगे ताकि यहां के खिलाड़ियों को भी अंंतरराष्ट्रीय स्तर मैदान पर खेलने का अभ्यास हो सके. लीग की विजेता टीम को 1़ 75 लाख, उपविजेता टीम को डेढ़ लाख और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को एक लाख रुपये पुरस्कार के रूप में मिलेंगे. हर खिलाड़ी को बतौर बेस प्राइस पांच हजार रुपये मिलेंगे. हर मैच के मैन ऑफ द मैच को दो हजार रुपये मिलेंगे.

राष्ट्रीय टीम में खेलेंगे बिहार के 4-5 खिलाड़ी

श्रीधरन ने कहा कि बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. इनमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने और जीतने की क्षमता है. इन्हें प्रशिक्षित करने की जरूरत है. वर्तमान में बिहार के चार-पांच खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में चुने जाने की क्षमता रखते हैं.

लीग की टीम

पाटलिपुत्र एसर्स, मिथिला स्पाइकर्स, विक्रमशिला ब्लॉकर्स, मगध सेटर्स, तक्षशिला सर्वर्स, नालंदा डिफेंडर्स.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें