23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एपीएचसी व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में ओपीडी सेवा का शुभारंभ

75 लाख की लागत से निर्मित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन विधान पार्षद ने किया

डंडखोरा. प्रखंड क्षेत्र के सौरिया पंचायत में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व डंडखोरा पंचायत अंतर्गत उरांव टोला के समीप नव निर्मित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में ओपीडी सेवा शुरू हो गयी है. मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद अशोक कुमार अग्रवाल, बीडीओ शुभम प्रकाश, कदवा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ चंद्रभूषण ठाकुर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर ओपीडी सेवा का शुभारंभ किया. विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि सौरिया पंचायत एपीएचसी व डंडखोरा पंचायत के समीप उरांव टोला हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की शुरुआत होने पर आसपास के गांव को कई लोगों को कई प्रकार के स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए डंडखोरा पीएचसी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. उन्होंने बीपीआरओ दीपशिखा को निर्देश दिया कि रोड एवं अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र परिसर का सौंदर्यीकरण के लिए पहल करें. इस अवसर पर स्थानीय मुखिया निरंजन मंडल, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नरेश मंडल, पूर्व उप प्रमुख बसंत चौहान, भाजपा के जिला मंत्री आलोक मंडल, भाजपा उपाध्यक्ष हरिमोहन सिंह, भाजपा नेता संतोष कुमार साह, पूर्व उप मुखिया शिवधारी केवट, वार्ड सदस्य रामबाबू उरांव, भाजपा पंचायत अध्यक्ष संतोष गुप्ता, समाज सेवी राजन सोरेन, मिठू आलम, श्याम केवट सहित कई चिकित्सा कर्मी मौजूद थे.

75 लाख की लागत से निर्मित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन विधान पार्षद ने किया

कदवा. प्रखंड क्षेत्र के कदवा पंचायत के वृन्दाबारी गांव में 75 लाख की लागत से निर्मित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने फीता काटकर किया. विधान पार्षद ने कहा कि वृन्दाबारी गांव में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के खुलने से क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांव के लोगों को स्वास्थ्य संबंधित लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार आमजन को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी प्रखंडों के विभिन्न गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया है. जिससे लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार ने स्वास्थ्य विभाग संचालित योजनाओं की जानकारियां दी. मौके पर भाजपा नेता चंद्रभूषण ठाकुर, पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सहनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन कुमार साह, पूर्व प्रमुख रवि साह, रेणु देवी, मुखिया प्रतिनिधि किशोर यादव, सेवानिवृत्ति शिक्षक रघुनाथ यादव, डॉ विजय कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक रवि रश्मि, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना पासवान, पूर्व मुखिया तारिणी प्रसाद विश्वास, शम्भू यादव, गौतम यादव, बमबम कुमार, पूर्व प्रमुख रेणु देवी, सुनील कुमार, अवधेश विश्वास, प्रतिमा देवी, बीना रानी घोष, महेश कुमार सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें