प्रतिनिधि, बनगांव
उत्तर 24 परगना के बनगांव थाना अंतर्गत गाड़ापोता ग्राम पंचायत अधीन कुंदीपुर इलाके में पंचायत प्रधान के जाली पैड और हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर वारिसन सर्टिफिकेट बनाने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार किये गये हैं. इनके नाम तन्मय सरकार और प्रलय हलदर हैं.
इस फर्जीवाड़े का पता भूमि विभाग के अधिकारियों को चला. इसके बाद पंचायत की ओर से थाने में शुक्रवार रात शिकायत दर्ज करायी गयी. शनिवार को पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया.
इधर, पंचायत प्रधान दुलाल चंद माझी का आरोप है कि दो लोग पंचायत प्रधान का जाली पैड और हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर वारिसन सर्टिफिकेट बनाये हैं. दोनों भाजपा कार्यकर्ता बताये जा रहे हैं. उधर. बनगांव सांगठनिक जिला भाजपा के अध्यक्ष देवदास मंडल का का कहना है कि आरोपी भाजपा कार्यकर्ता नहीं है. वे पहले तृणमूल पार्टी में थे. विगत विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़े थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है