संवाददाता, कोलकाता
आरजी कर कांड में न्याय की मांग पर 29 अगस्त से धर्मतला के डोरिना क्रॉसिंग पर लगातार धरना दे रहे भाजपा कार्यकर्ता और समर्थकों का हौसला बढ़ाने के लिए रोजाना पार्टी के सांसद, विधायक व नेता धरना मंच पर पहुंच रहे हैं. धरना 16 अगस्त तक चलेगा. इस बीच, शनिवार को धरना मंच पर भाजपा नेता राहुल सिन्हा भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से ममता बनर्जी के शासनकाल में राज्य के कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हुई है, वह काफी चिंताजनक है. कार्यस्थल पर तैनात जूनियर महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी होती है और पुलिस अपराधियों को पकड़ने की बजाय मामले की लीपापोती करने में जुट जाती है. अपराधियों को बचाने के लिए राज्य सरकार जनता के पैसों का दुरुपयोग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में वकील खड़े कर रही है. इससे शर्मनाक घटना कहीं और देखने को नहीं मिलेगी. यह सरकार पूरी तरह से तानाशाही पर आमादा है. इसे उखाड़ फेंकना जरूरी है. यही वजह है कि आरजी कर कांड ने लोगों को सड़कों पर उतरने पर मजबूर कर दिया है. मौके पर उत्तर कोलकाता जिला सचिव सत्यजीत विश्वास समेत अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है