संवाददाता,धनबाद.
38वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता की शुरुआत शनिवार को डीएवी कोयला नगर के ग्राउंड में हुई. इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में जिले भर से 750 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता का उद्घाटन एथलेटिक्स संघ की अध्यक्ष किरण रानी नायक ने किया. इस प्रतियोगिता में जिले के सबसे तेज धावक का अवॉर्ड इंद्रनील बनर्जी व ज्योति कुमारी ने जीता. वहीं बालिका 16 वर्ष की 600 मीटर दौड़ में किरण कुमारी प्रथम, संध्या रानी द्वितीय व रिया कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. गोला फेंक में अवनि कुमारी प्रथम, स्मृति सिंह द्वितीय व रागिनी रवानी तृतीय स्थान पर रही. बालिका 18 वर्ष आयु वर्ग की 1000 मीटर दौड़ में मोनिका कुमारी प्रथम, आशा कुमारी द्वितीय व रूप कुमारी तृतीय स्थान पर रही. बालिका 20 वर्ष आयु वर्ग की 1000 मीटर दौड़ में मोनिका टुडू ने प्रथम, रिया कुमारी ने द्वितीय व खुशबू कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया. महिला वर्ग की 100 मीटर दौड़ में ज्योति कुमारी प्रथम, किरण कुमारी द्वितीय व चंदा कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. जबकि पुरुष वर्ग की 100 मीटर दौड़ में इंद्रनील बनर्जी प्रथम, शाहबाज खान द्वितीय व किशोर बास्की तृतीय स्थान पर रहे. बालक 16 वर्ष आयु वर्ग की 600 मीटर दौड़ में आदित्य कुमार तिवारी प्रथम, अमरदीप मरांडी द्वितीय व मृत्युंजय ने तृतीय स्थान हासिल किया. लंबी कूद में मोनू प्रथम, दिलजीत सिंह द्वितीय व सौरव गुप्ता ने तृतीय स्थान हासिल किया. गोला फेंक में मोहम्मद आमिर रिजवान प्रथम, कौशल कुमार द्वितीय व अर्चत प्रपंच को तृतीय स्थान मिला. 18 वर्ष आयु वर्ग की 1000 मीटर दौड़ में केशव कुमार प्रथम, अभिषेक हाजरा द्वितीय व सौरव कुमार तृतीय स्थान पर रहे. कार्यक्रम में मंच संचालक मोहम्मद फरीद ने किया. मौके पर संघ के कोषाध्यक्ष मो. जुबेर आलम, तारकनाथ दास, तकनीकी पदाधिकारी बंधन टोपो, सुनील मिश्रा, राणा प्रताप सिंह, भूपेंद्र राय, शिबू मंडल,अभिजीत पात्रा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है