19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : धनबाद में शुरू हो गया भारत सीरीज नंबर का रजिस्ट्रेशन

नबाद सहित राज्य भर में अगस्त माह से बीएच सीरीज नंबर का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. अब तक सिर्फ पांच वाहनों को मिला है बीएच नंबर

भारत सीरीज का लंबे वक्त से इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुश खबरी है. धनबाद सहित राज्य भर में अगस्त माह से बीएच सीरीज नंबर का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. जिले में अब तक चार-पांच वाहनों को भारत सीरीज नंबर आवंटित भी कर दिया गया है. डीटीओ ने बताया कि भारत सीरीज नंबर के लिए कई दिनों से इसके सॉफ्टवेयर पर काम चल रहा था. काम पूरा होने के बाद इसके पंजीकरण की शुरुआत धनबाद सहित पूरे राज्य में हो गयी.

क्या है बीएच नंबर के फायदे :

यह एक अलग प्रकार का नंबर है, जो पूरे भारत में गाड़ी चलाने की अनुमति देती है. केवल यही नहीं, इस सीरीज नंबर की गाड़ी जिसके पास होगी, उसे दूसरे राज्य में शिफ्ट होने पर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट ट्रांसफर कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

हर दो साल में देना होगा टैक्स :

भारत सीरीज नंबर के वाहन मालिक को हर दो सालों में टैक्स देना होगा. 10 लाख रुपए तक के वाहनों को आठ प्रतिशत रोड टैक्स देना होगा. 10 से 20 लाख रुपए तक के वाहनों पर 10 प्रतिशत रोड टैक्स देना होगा. वहीं 20 लाख रुपए से अधिक कीमत वाले वाहनों 12 प्रतिशत रोड टैक्स देना होगा. डीजल वाहनों के लिए दो प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क देना होगा. इलेक्ट्रिक वाहनों पर दो प्रतिशत कम टैक्स लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें