22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iPhone 16 Series: नये आईफोन्स के लॉन्च से पहले सामने आयी कीमत, फीचर्स और डिजाइन की जानकारी

iPhone 16 Series Leaks: ऐपल के नये आईफोन्स लॉन्च होने में अब कुछ घंटों की देर है. iPhone 16 सीरीज में लेटेस्ट आईफोन्स कैसे होंगे और उनमें क्या खास होगा, इसे लेकर लगातार नयी खबरें आ रही हैं. खबर है कि कंपनी इस सीरीज में चार नये iPhone लॉन्च होंगे. आइए जानते हैं कि आईफोन 16 सीरीज से जुड़ी कौन-सी डीटेल्स अब तक सामने आ चुकी हैं.

iPhone 16 Series What To Expect New: ऐपल आज, यानी 9 सितंबर को iPhone 16 सीरीज लॉन्च करने जा रही है. इस लाइनअप में बेस मॉडल आईफोन 16 और प्रीमियम iPhone 16 Pro मॉडल्स के बीच कई बड़े अंतर देखने को मिलनेवाले हैं.

iPhone 16 Series Launch: ऐपल अपनी फ्लैगशिप आईफोन 16 सीरीज को जल्द ही लॉन्च करनेवाली है. कंपनी ने इसके लिए आज, यानी 9 सितंबर को आयोजित इवेंट को It’s Glowtime नाम दिया है. लॉन्च इवेंट से पहले सोशल मीडिया ऐपल के प्रोडक्ट लीक्स से भरा पड़ा है. लेटेस्ट रेंडर से लेकर फोटोज, प्राइस और कलर तक की लीक डीटेल्स सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रही हैं. पॉपुलर टिप्स्टर्स के शेयर किये गए ऐसे ही कुछ लीक रिपोर्ट्स को हम आपके लिए लेकर आये हैं.

It’s Glowtime नाम कहां से आया?

ऐपल ने इस प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट को इट्स ग्लोटाइम का टाइटल दिया है. इसे Siri से जोड़ कर देखा जा रहा है. iOS 18 में Siri को ऑन करने पर स्क्रीन पर जैसा ग्लो आता है, वैसा ही ग्लो कंपनी के पोस्टर में भी दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही, टिपस्टर मार्क गुरमैन ने बताया है कि Glow हाल में अनाउंस हुए Apple के macOS Sequoia का कोड नेम भी था. यह ऑपरेटिंग सिस्टम ऐपल के मैकबुक लैपटॉप्स के लिए होता है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी इस इवेंट में iOS 18 और macOS Sequoia का स्टेबल वर्जन भी लॉन्च कर सकती है.

iPhone 16 सीरीज में कौन-कौन से फोन लॉन्च होंगे?

ऐपल अपनी पिछली आईफोन सीरीज, iPhone 15 की ही तरह इस बार भी चार नये iPhones लॉन्च करेगी. कंपनी iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च करने जा रही है. iPhone 16 सीरीज के टॉप मॉडल की कीमत 2 लाख रुपये के पास पहुंच सकती है. चर्चा इस बात की भी है कि कंपनी iPhone 16 Pro का भी 1TB स्टोरेज ऑप्शन लॉन्च करनेवाली है. नये आईफोन की डिजाइन में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे. रिपोर्ट्स पर अगर भरोसा करें, तो iPhone 16 Pro बड़ी स्क्रीन, पतले बेजल्स और नये कैमरा मॉड्यूल के साथ आ सकता है.

चार नये रंगों में आयेगा iPhone 16 Pro

iPhone 16 Pro के डमी मॉडल की फोटो हाल ही में टिप्स्टर Sonny Dickson ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर साझा की है. इस लीक से iPhone 16 Pro के संभावित कलर ऑप्शन की पुष्टि हो सकती है. तस्वीर के अनुसार, iPhone 16 Pro ब्लैक, व्हाइट, गोल्ड और ग्रे या टाइटेनियम कलर में आ सकता है. बताते चलें कि इससे पहले iPhone 15 Pro को ब्लैक टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम और ब्लू टाइटेनियम रंगों में लॉन्च किया गया था. ऐसे में यह संभव है कि कंपनी ब्लू टाइटेनियम शेड को गोल्ड कलर से बदल सकती है. ऐपल के एनालिस्ट Ming Chi Kuo ने मई के महीने में बताया था कि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में ब्लैक, व्हाइट (या सिल्वर), ग्रे और रोज कलर ऑप्शन मिल सकते हैं. इसके अलावा, iPhone 16 Pro के एक नये कलर Desert Titanium में लॉन्च होने की भी बात कही जा रही है.

नये आईफोन की कीमत कितनी होगी?

टिपस्टर Majin Bu ने iPhone 16 Series की लॉन्चिंग से पहले इनकी कीमत को लेकर जानकारी शेयर की है. इसमें iPhone 16 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर (लगभग 67 हजार रुपये) बतायी गई है. वहीं, iPhone 16 Plus की कीमत 899 डॉलर (लगभग 75,500 रुपये), iPhone 16 Pro की कीमत 999 डॉलर (लगभग 84 हजार रुपये) और iPhone 16 Pro Max की कीमत 1199 डॉलर (लगभग 1 लाख रुपये) बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें