पटना में पुलिसकर्मियों को चकमा देकर सैदपुर नहर इलाके से फरार सोना लूटेरा प्रिंस उर्फ अभिजीत पर दो लाख का इनाम घोषित होगा. इनाम का प्रस्ताव पटना पुलिस ने बिहार पुलिस मुख्यालय को भेज दिया है. एक-दो दिनों में ही प्रस्ताव को लेकर निर्णय ले लिया जायेगा. प्रिंस मूल रूप से वैशाली जिले के गोरौल थाने के हुसैना गांव का रहने वाला है. हालांकि प्रिंस के संबंध में फिलहाल पुलिस को जानकारी नहीं मिल पायी है. इधर, पटना पुलिस व एसटीएफ की टीम लगातार प्रिंस को पकड़ने के लिए पटना के साथ ही वैशाली, आरा, बक्सर व अन्य जिलों में छापेमारी कर रही है.
ब्रेजा कार को चलाने वाले राहुल की भी पुलिस को तलाश
पटना पुलिस की टीम ने ब्रेजा कार काे दानापुर के गाेला राेड के सैनिक काॅलाेनी से बरामद कर लिया है. इसी से प्रिंस फरार होने में सफल रहा है. कार रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 01 ईटी- 8003 बक्सर निवासी कृष्णकांत सिंह के नाम से है. वे अभी दिल्ली में किसी करीबी के इलाज को लेकर हैं. राहुल ने ही उनकी गाड़ी को पिता का इलाज का बहाना बना कर मांगा था.
ALSO READ: Bihar News: छपरा में प्रशासन की बोर्ड लगी गाड़ी ने ली मासूम बच्ची की जान, टक्कर मारकर भागा चालक
ब्रेजा कार लेकर पीएमसीएच आया था राहुल
बताया जाता है कि राहुल ब्रेजा कार को लेकर पीएमसीएच आया और प्रिंस व दाेनाें सुरक्षाकर्मियों सुबाेध पासवान व रंजन कुमार काे सैदपुर नहर के पास डाॅक्टर के मकान में ले गया. जबकि सोनू पटेल बुलेट गाड़ी से उन लोगों के साथ अलग चल रहा था. इसके बाद प्रिंस सैदपुर नहर इलाके से भागा तो राहुल ही उसे साथ बैठा कर ले गया.
मामूली परेशानी को लेकर भेजा गया था पीएमसीएच
प्रिंस को किसी तरह की गंभीर बीमारी नहीं थी. लेकिन इसके बावजूद जेल से मेडिकल बोर्ड की टीम ने पीएमसीएच में इलाज के लिए भेज दिया. यह इस बात से स्पष्ट है क्योंकि प्रिंस के पीएमसीएच जाते ही वहां के डॉक्टरों ने चेक किया और कुछ दवा दे दी. साथ ही कुछ जांच कराये गये. इसके कुछ देर बाद ही फिट घोषित कर दिया.