21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना से उड़ान नहीं भरेगी अकासा एयरलाइंस, योजना स्थगित, बड़े शहरों के लिए चार जोड़ी फ्लाइट किया था शेड्यूल

Akasa Airlines From Patna: अकासा एयरलाइंस की पटना से उड़ान भरने की योजना स्थगित हो गई है. बीते फ्लाइट शेड्युल में दिल्ली समेत भारत के बड़े शहरों के लिए अकासा एयरलाइंस ने चार जोड़ी फ्लाइट शेड्युल लिया था.

Akasa Airlines From Patna: अकासा एयरलाइंस की पटना से उड़ान भरने की योजना स्थगित हो गई है. बीते फ्लाइट शेड्युल में दिल्ली समेत भारत के बड़े शहरों के लिए अकासा एयरलाइंस ने चार जोड़ी फ्लाइट शेड्युल लिया था. लेकिन न तो उसने इस अवधि में अपनी फ्लाइट शुरू की और न ही पटना एयरपोर्ट पर अपने ऑफिस या बुकिंग काउंटर खोलने का प्रयास शुरू किया.

इस वर्ष पटना से अकासा एयरलाइंस की उड़ान भरने की संभावना कम

एयरलाइंस की ऐसी निष्क्रियता देख कर पहले ही अनुमान लगाया जा रहा था कि उसके पटना आने में समय लगेगा. कुछ लोग दशहरा दीपावली की भीड़भाड़ को देखते हुए विमान कंपनी द्वारा सितंबर-अक्तूबर में नए फ्लाइट शुरू करने की बात कह रहे थे. लेकिन एक सितंबर से शुरू नए फ्लाइट शेड्युल में ऑपरेटिंग टाइम शेड्युल नहीं लेकर विमान कंपनी ने उन अनुमानों पर विराम लगा दिया है और अब इस वर्ष पटना से आकासा एयरलाइंस के शुरू होने की संभावना नहीं है.

Also Read: पिछले चार वर्षों से बंद पड़ी थी बिहार की यह चीनी मिल, दिसंबर में हो रही है चालू, 40 हजार किसानों को होगा फायदा

छोटे विमान ऑपरेट करती है अकासा

अकासा के पटना से शुरू होने पर विमान किराया में कमी आती क्योंकि यह कंपनी छोटे विमान ऑपरेट करती है. इसमें 72 सीटर एटीआर प्रमुख हैं. छोटे विमानों के इस्तेमाल से इनका प्रति ट्रिप परिचालन व्यय एयर बस 320 या बोईग 747 जैसे बड़े विमानों की तुलना में कम आता है.

बता दें कि इनका एयर टिकट बड़े विमानों की तुलना में कम होता है. पटना से विभिन्न महानगरों के ऊंचे विमान किराया को देखते हुए यहां के विमान यात्रियों के लिए ऐसी विमान सेवाएं बेहद किफायती साबित होने वाली थी.

झारखंड की पुरस्कृत शिक्षिका ने PM Modi से संस्कृत में की बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें