22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News : ऑर्केस्ट्रा की आड़ में चल रहा था गंदा काम, पुलिस ने रेस्टोरेंट में छापेमारी कर तीन को दबोचा

Bihar News : जनता बाजार थाना क्षेत्र से पिछले दस दिन पहले भी आपत्तिजनक स्थिति में कई युवक और युवतियों को पाए जाने के कारण समानता होटल और रेस्टोरेंट को पुलिस ने सील कर दिया था.

Bihar News : छपरा. बिहार के सारण जिले में ऑर्केस्ट्रा की आड़ में देह व्यावार का घिनौना कारोगार चल रहा है. छपरा शहर के जनता बाजार में स्थित एक होटल में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की है. होटल में एक यवुक और युवती आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए. इस मामले में होटल के मैनेजर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए लोगों में गोल्डन गुप्ता, उमेश कुमार, अमित कुमार शामिल हैं. इनके पास से 3 मोबाइल, 2 सिम और अन्य आपत्ति जनक सामग्री बरामद हुई है. इस धंघे से जुड़े और लोगों की पहचान की गयी है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है. आरोप है कि ये सभी लड़कियों को बहलाफुसला कर देह व्यापार कराने की नीयत से लाते थे.

पुख्ता जानकारी के बाद पुलिस ने मारी रेड

सारण जिला मुख्यालय छपरा का जनता बाजार लंबे समय से ऑर्केस्ट्रा को लेकर चर्चा में रहा है. बिहार के साथ साथ दूसरे राज्यों से भी लोग शादी समारोह या अन्य आयोजनों के मौके पर ऑर्केस्ट्रा बुक करने के लिए जनता बाजार पहुंचते हैं. यह बात भी लगतार उठती रही है कि यहां ऑर्केस्ट्रा की आड़ में देह व्यापार भी लंबे समय से चल रहा है. पश्चिम बंगाल, नेपाल और असम समेत कई राज्यों से लड़कियां यहां ऑर्केस्ट्रा में काम करने के लिए आती हैं और उन्हें जिस्मफरोशी के कारोबार में उन्हें धकेल दिया जाता है. पुलिस को जब पुख्ता खबर मिली थी कि यहां अनैतिक काम हो रहा है तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट में छापेमारी की. जिन तीन लोगों के पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसमें गोल्डन गुप्ता, उमेश कुमार और अमित कुमार शामिल हैं.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

आपत्ति जनक हालत में पकड़ा

सारण के एसपी आशीष कुमार ने इस संबंध में कहा, ”जनता बाजार थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पप्पू कुमार कुशवाहा द्वारा जनता बाजार के एक होटल में कुछ महिला और लड़की को अपने होटल में बहला फुसलाकर कर देह व्यापार की नियत से लाया गया है. पुलिस को इस बात की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई और होटल में छापेमारी कर 4 युवक और युवतियों को आपत्ति जनक हालत में पकड़ा.” पुलिस की इस छापेमारी में जनता बाजार थाना प्रभारी निर्मला सुमन, पुलिस अवर निरीक्षक सनी कुमार, भारत राय जनता बाजार थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे. जनता बाजार थाना क्षेत्र से पिछले दस दिन पहले भी आपत्तिजनक स्थिति में कई युवक और युवतियों को पाए जाने के कारण समानता होटल और रेस्टोरेंट को पुलिस ने सील कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें