Bihar News: बिहार की जानी मानी महिला वकील और एडवोकेट्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष छाया मिश्र ने बिहार के अवकाश प्राप्त वकीलों के लिए आवाज उठाई हैं. उन्होंने बिहार सरकार से बुजुर्ग अवकाश प्राप्त अधिवक्ताओं के लिए 15000 प्रति माह पेंशन की मांग की है. जिससे बुढ़ापे में उनका जीविकोपार्जन चल सके. बता दें कि छाया मिश्र ने राज्य के विधि मंत्री को पत्र लिख अपनी बातों को उनके सामने रखी हैं.
अवकाश प्राप्त वकीलों को प्रतिमाह 15 हजार रुपए दे सरकार
राज्य के विधि मंत्री, नितिन नवीन को एक पत्र में छाया मिश्र ने सुझाव दिया कि 60 साल से ज्यादा उम्र वाले ऐसे वकील जो प्रैक्टिस से दूर हो गए हैं, उन्हें सरकार प्रति माह 15000 रुपए पेंशन दे. उन्होंने यह भी मांग की हैं की वकीलों की संगठन के साथ सरकार सक्रिय वकीलों के लिए दस लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू करे तथा 85 प्रतिशत प्रीमियम राशि का भुगतान करे.
युवा और नए वकीलों के लिए स्टाइपेंड की मांग
छाया मिश्र युवा और नए वकीलों के लिए भी आवाज बनी हैं. उन्होंने नए वकीलों के लिए पांच हजार रुपए प्रति माह स्टाइपेंड देने की मांग की है. बता दें कि यह स्टाइपेंड योजना केरल और राजस्थान में पहले से शुरू है. अब झारखंड में भी यह स्टाइपेंड योजना शुरू हो रही है.
झारखंड की पुरस्कृत शिक्षिका ने PM Modi से संस्कृत में की बात