Purnia Tanishq Loot: पूर्णिया के तनिष्क शोरूम में हुई डकैती की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह डकैती 26 जुलाई 2024 को हुई थी, जिसमें शोरूम से करोड़ों रुपये लूटे गए थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.
जांच के लिए बनाई गई थी कई टीमें
सहायक खजांची थाना क्षेत्र स्थित तनिष्क शो रूम में अपराधियों ने हथियार के बाल पर दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद मामले में प्रशासन ने फौरन कार्रवाई करते हुए इस घटना की जांच और आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई, जिसमें एसटीएफ की अहम भूमिका रही. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फूटेज और सबूतों की गहनता से जांच की और इसके आधार पर अलग-अलग स्थानों से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
इन लोगों को किया गया गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों में प्रशांत गौरव उर्फ राजकुमार, सोनू झा, बिट्टू कुमार पासवान, अंकुश कुमार और शम्मी आनंद शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों में से एक शम्मी आनंद ने इस लूटकांड में आर्थिक मदद भी की थी. उसने लूट के बाद आरोपियों को पैसे मुहैया कराए थे. इन अपराधियों की गिरफ़्तारी में पूर्णिया पुलिस को मुजफ्फरपुर और रोहतास पुलिस से भी सहायता मिली. पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने घटना के बाद विभिन्न स्थलों पर शरण ली थी.
इसे भी पढ़ें: Gaya News: गया बस अड्डे का होगा कायाकल्प, बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का टर्मिनल
पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस के अनुसार, सभी अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और इस लूटकांड से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है. बरामदगी में कई मोबाइल और बैंक के चेकबुक शामिल हैं, जिन्हें अभियुक्तों से जब्त किया गया है.
इस वीडियो को भी देखें: बिहार में टला बड़ा रेल हादसा