Hemant Soren Gift: गुवा (चाईबासा), सुनील सिन्हा-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुवा गोलीकांड के शहीदों की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा सह परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास कार्यक्रम में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. उन्होंने 60 समूहों और व्यक्तिगत वनाधिकार पट्टे का वितरण किया. प्रतीकात्मक रूप से सात सामुदायिक वनाधिकार पट्टे का वितरण किया गया. यह वन पट्टा मंझारी और हाटगाम्हरिया के लोगों के बीच वितरित किया गया. वनाधिकार पट्टा के 1253 दावेदारों के बीच कुल 1336.4 एकड़ वनाधिकार पट्टा दिया गया.
सीएम हेमंत सोरेन ने दी सौगात
मंझारी प्रखंड के डेबरावीर वनग्राम के लिए 1 सामुदायिक वनपट्टा के तहत कुल 84 लोगों के बीच 379 एकड़ भूमि, मंझारी प्रखंड के खंडदार के वनग्रामीणों के लिए 01 सामुदायिक वनपट्टा, इसके तहत 143 लोगों के बीच 434.11 एकड़ वनभूमि, हाटगम्हरिया प्रखंड के करसाकोला के वनग्रामवासियों के लिए 01 सामुदायिक वनपट्टा, जिसके तहत 144 लोगों के लिए 114.48 एकड़ वनभूमि, हाटगम्हरिया प्रखंड के बड़मिता वनग्रामवासियों के लिए 01 सामुदायिक वनाधिकार पट्टा के तहत 295 दावेदारों के बीच 170.14 एकड़ वनभूमि, हाटगाम्हरिया प्रखंड के डुमरिया वन ग्रामवासियों के लिए 01 सामुदायिक वनाधिकार पट्टा के तहत 278 दावेदारों के लिए 65.86 एकड़ वनभूमि, हाटगम्हरिया प्रखंड के कुलाबुरू के वनग्रामवासियों के लिए 01 सामुदायिक वनाधिकार पट्टा के तहत 163 दावेदारों के बीच 116. 94 एकड़ वनभूमि व हाटगम्हरिया प्रखंड के हो बालकांड के वन ग्रामवासियों के लिए 01 सामुदायिक वनाधिकार पट्टा के तहत 146 दावेदारों के बीच 55.17 एकड़ वनभूमि पट्टा का वितरण किया गया.
105 बेरोजगारों के रोजगार सृजन के लिए दिए गए 7 करोड़ से अधिक
मुख्यमंत्री द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों के बेरोजगारों को रोजगार सृजन के लिए 50-50 हजार रुपए की राशि का वितरण किया गया. इसके अंतर्गत 105 लाभुकों के बीच रोजगार सृजन के लिए 7 करोड़ 31 हजार 22 रुपए का वितरण किया गया. अनुसूचित जनजाति के 83 बेरोजगारों लाभुकों के बीच 5 करोड़ 87 लाख 71 हजार 319 रूपए, अनुसूचित जाति के 4 बेरोजगार लाभुकों के बीच 24 लाख 44 हजार 976 रूपए व पिछड़ा वर्ग के लाभुकों के 18 बेरोजगार लाभुकों के बीच 88 लाख 14 हजार 727 रुपये का वितरण किया गया. इसके अलावा ट्रैक्टर, टाटा मैजिक, स्कॉर्पियो, विंगर और बोलेरो का वितरण भी किया गया.
परिसंपत्तियों का हुआ वितरण
मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों के अंतर्गत 103 करोड़ 41 लाख 80 हजार रुपए की परिसंपत्ति का भी वितरण किया. सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के तहत दो महिलाओं लीला कच्च्छप को 20 हजार व मालती चांपिया को 05 हजार रुपये की राशि दी. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत संजू खिल्लाड को 30 हजार रुपये दिए. वहीं मईयां योजना के तहत मालती केसरी, बसंती बोदरा व कविता पूर्ति के बीच एक-एक हजार रुपए वितरण किया गया. इसी तरह सामुदायिक विनेवश निधि के तहत सविता सिंकू व मोती पूर्ति को 06 करोड़ 50 लाख 50 हजार रुपए दिए गए. बैंक लिंकेज क्रेडिट सपोर्ट राशि के तहत मुन्नी सोय व सुमित्रा बारी के बीच 30 करोड़ 96 लाख 22 हजार रुपए दिए गए.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का तोहफा
फूलो-झानो आशीर्वाद योजना के तहत तारा गोप को 50 हजार रुपए, मुख्यमंत्री पशुधन योजना अंतर्गत बेंगरा कांडेयांग को 40 हजार व पुनित सिंह होनहागा को 67, 500 रुपए दिए गए. अबुआ आवास योजना अंतर्गत प्रीति पूर्ति व मंटो पूर्ति को 58 करोड़ 19 लाख 4 हजार 696 रुपए प्रदान किया गया. बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत सोमवा बालमुचू को 03 लाख 74 हजार रुपए व बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन के तहत चंदरो लागुरी को 03 लाख 96 हजार रुपए का वितरण किया गया.
Also Read: Jharkhand Politics: शिवराज सिंह चौहान ने उत्पाद सिपाही बहाली में मौत पर हेमंत सोरेन सरकार को घेरा
Also Read: Karma Puja 2024: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में जाउआ उठा, ‘जाउआ माई’ करती हैं ये परहेज