15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तनिष्क शोरूम लूटकांड: घटना को अंजाम देनेवाले चार समेत पांच अपराधी पकड़े गये

पटना, मुजफ्फरपुर, सहरसा व डेहरी ऑन सोन से किया गिरफ्तार

पूर्णिया पुलिस की विशेष टीम ने एसटीएफ की मदद से पटना, मुजफ्फरपुर, सहरसा व डेहरी ऑन सोन से किया गिरफ्तार

पूर्णिया. बीते 26 जुलाई को तनिष्क शोरूम में हुए 3.70 करोड़ के गहने लूटकांड में पुलिस ने पांच और अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी एसटीएफ की मदद से पूर्णिया पुलिस की विशेष टीम ने विभिन्न जिलों से की है. गिरफ्तार अपराधियों में मुजफ्फरपुर के सकरा थाना के राजाराम गोपालपुर का प्रशांत गौरव, स्थानीय सरसी थाना के हेमनगर बलुआ का सोनू झा, मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना के मघौर का बिट्टू कुमार पासवान, रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन के खैराहा का अंकुश कुमार एवं पटना जिले के पिपरा थाना अंतर्गत नेवा ब्लाक पुनपुन का शम्मी आनंद शामिल है. इनमें शम्मी आनंद लूटकांड में शामिल अपराधियों को फिनांसियल सपोर्ट किया था. रविवार को पुलिस कार्यालय में संवाददाताओं को गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि तनिष्क लूटकांड में अबतक कुल 12 अपराधी गिरफ्तार किये जा चुके हैं. इनमें पहले सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें राहुल श्रीवास्तव, बमबम यादव, अभिमन्यु सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, आनंद झा, कुंदन कुमार एवं पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के कलियाचक का सनिउल शेख शामिल है. ये सातों अपराधी सहयोगी एवं लाइनर की भूमिका में शामिल थे. जबकि अभी विभिन्न जिलों में गिरफ्तार किये गये पांच में से चार अपराधी शोरूम में घुसकर घटना को अंजाम दिया था जबकि पांचवां गिरफ्तार अपराधी शम्मी आनंद ने घटना को अंजाम देकर फरार अपराधियों को पैसे से सहयोग कर रहा था. एसपी ने बताया कि कुल छह अपराधी शोरूम में घुसकर घटना को अंजाम दिया था. इनमें चार पकड़े गये. शेष दो की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

इन जिलों से की गयी गिरफ्तारी

एसपी ने बताया कि एसटीएफ की मदद से पूर्णिया की विशेष टीम ने इन पांचों अपराधियों को विभिन्न जिलों में की है. इसी क्रम में घटना को अंजाम देने वालों में शामिल प्रशांत गौरव की गिरफ्तारी पटना के निजी अस्पताल में इलाज के क्रम में हुई. प्रशांत गौरव सड़क हादसे में घायल हो गया था. वह अभी पुलिस अभिरक्षा में है. इसके अलावा बिट्टू कुमार पासवान को मुजफ्फरपुर से एवं अंकुश उर्फ विष्णु को डेहरी ऑन सोन से एसटीएफ मुजफ्फरपुर एवं रोहतास पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया.जबकि सोनू झा की गिरफ्तारी सहरसा पुलिस के सहयोग से किया गया. एसपी ने बताया कि पटना में इलाजरत प्रशांत गौरव को पुलिस हिरासत में लेने की सूचना न्यायालय को दिया जा रहा है.

सीसीटीवी में दिखे अपराधियों से हुई पहचान

एसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले 6 अपराधियों में 4 की गिरफ्तारी के बाद उनके चेहरे का तनिष्क शोरूम से मिले सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से मिलान किया गया, जो बिल्कुल एक जैसा ही है. इसके अलावा गिरफ्तार चारों अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और अन्य दो अपराधियों के नाम भी बताये हैं. घटना में शामिल शेष बचे दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. इन अपराधियों ने बताया कि पटना के बेउर जेल में बंद सोना लूट सरगना सुबोध सिंह, चंदन उर्फ प्रिंस, भागलपुर के जेल में बंद पूर्णिया का कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह, अभिजीत उर्फ प्रिंस एवं समस्तीपुर का पुल्लु सिंह आदि की लूटकांड में संलिप्तता है. इनमें अभिजीत उर्फ प्रिंस हाल ही में इलाज के दौरान पीएमसीएच से फरार हो गया है. एसपी ने बताया कि सुबोध सिंह, चंदन उर्फ प्रिंस, बिट्टू सिंह एवं पुल्लु सिंह को जल्द ही रिमांड पर लिया जायेगा.

नहीं हुआ लूटे गये गहने बरामद

एसपी ने बताया कि तनिष्क लूटकांड में अब तक घटना में शामिल 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब तक लूटे गये गहनों की बरामदगी नहीं हो सकी है. लूटे गये गहनों की बरामदगी के लिए गिरफ्तार अपराधियों से गहन पूछताछ की गयी है.

कलियाचक पहुंचे थे चारों गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि तनिष्क लूटकांड को अंजाम देने के बाद पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत कलियाचक गिरफ्तार किये गये चारों अपराधी पहुंचे थे. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में यह पता चला है. इससे पूर्व कलियाचक से गिरफ्तार सनिउल शेख ने लूटकांड में शामिल 6 अपराधियों के पहुंचने की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में दो अंतर्राज्यीय गिरोह में शामिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में जो तस्वीर मिले हैं, उसमें गिरफ्तार चारों अपराधियों के चेहरे बिल्कुल मिलते हैं.

फोटो. 8 पूर्णिया 15- गिरफ्तार अपराधियों के साथ एसपी

16 से 19 तक- लूटकांड के दौरान सीसीटीवी फुटेज में दिखे चारों अपराधी गिरफ्तार

20- लूटकांड के बाद तनिष्क शोरूम के बाहर का नजारा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें