27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

द्वितीय अधिवेशन में विवि शिक्षक संघ ने संशोधित किया संविधान

सभी शिक्षक करेंगे प्रत्यक्ष मतदान

– अब संघ के चुनाव में सभी शिक्षक करेंगे प्रत्यक्ष मतदान – पहले प्रतिनिधि के माध्यम से चुनते थे संघ के पदाधिकारी – चुनाव प्रक्रिया के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन पूर्णिया. विवि सीनेट हॉल में रविवार को पूर्णिया विवि शिक्षक संघ के द्वितीय परिनियत अधिवेशन में संविधान संशोधन को मंजूरी दी गयी. अब संघ का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली के बदले प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा. सभी शिक्षक अब सीधे तौर पर मतदान में भाग लेंगे. पहले उनके चुने हुए प्रतिनिधि संघ के पदाधिकारियों का चुनाव करते थे. इसके साथ ही चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए सात सदस्यीय आयोजन समिति गठित कर दी गयी है. इसके समन्वयक फारबिसगंज कॉलेज के प्रो. मोहन केसुला बनाये गये हैं. जबकि प्रो. कौशल किशोर, डॉ. वंदना भारती, डॉ. जागृति राय, डॉ. माया कीर्ति, डॉ. राजीव कुमार, प्रो. डांगर इस समिति में शामिल किये गये हैं. इस अधिवेशन की अध्यक्षता विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार सिंह ने की, जबकि मंच संचालन डॉ. अभिषेक आनंद ने किया. अधिवेशन के सत्रों की जानकारी देते हुए विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बायसी और धमदाहा के अनुमंडल डिग्री कॉलेज को भी अब संघ में शामिल कर लिया गया है. उन्होनें बताया कि अधिवेशन के दौरान विधान पार्षद डॉ. संजीव कुमार सिंह और एआइफुक्टो के उपाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार सिंह ने संघ की अनिवार्यता और संगठन की मजबूती पर जोर दिया. अधिवेशन में महासचिव डॉ. विनोद कुमार ओझा, उपाध्यक्ष प्रो. रामदयाल पासवान, उपाध्यक्ष प्रो. गुलरेज रौशन रहमान, प्रो. सी के मिश्रा मंचासीन रहे. अधिवेशन में प्रो. गौरीकांत झा, प्रो. देवनारायण यादव, प्रो. एसएम कर्ण आदि शिक्षकों ने भाग लिया. फोटो. 8 पूर्णिया परिचय-31- विवि शिक्षक संघ के अधिवेशन में मंचासीन पदाधिकारी परिचय-32- अधिवेशन में भाग लेते शिक्षकगण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें