22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के नये डीएम होंगे विशाल राज

पूर्णिया जिले के कसबा मदारघाट के रहने वाले विशाल राज यूपीएससी 2017 में 242वां रैंक लाकर आईएएस बने.

मधुबनी एवं शिवहर में डीडीसी तथा बगहा में एसडीएम रह चुके हैं. -पूर्णियां के कसबा निवासी 2017 बैच के आईएएस हैं. किशनगंज किशनगंज के नये जिलाधिकारी होंगे विशाल राज शनिवार देर संध्या को राज्य सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर पूरे प्रदेश में प्रशासनिक फेर बदल किया है. किशनगंज के डीएम तुषार सिंगला को बेगुसराय का डीएम बनाया गया हैं.वहीं 2017 बैच के आईएएस अधिकारी तथा राज्य परिवहन आयुक्त विशाल राज को किशनगंज का डीएम बनाया गया है. पूर्णिया जिले के कसबा मदारघाट के रहने वाले विशाल राज यूपीएससी 2017 में 242 वां रैंक लाकर आईएएस बने. आइआइटी खड़गपुर से ग्रेजुएट हैं. पूर्व में हैदराबाद स्थित मल्टी नेशनल कंपनी अमेजन में भी काम कर चुके हैं. इनकी प्रारंभिक पढ़ाई राणी सति मंदिर बालिका विद्यापीठ कसबा से शुरू हुई. इसके बाद आईआईटी की तैयारी की. वर्ष 2008 में पहले ही प्रयास में इन्होंने आईआईटी में सफलता प्राप्त की. शिवहर एवं मधुबनी में बतौर डीडीसी तथा बगहा में एसडीएम तथा मुजफ्फरपुर में समाहर्ता के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें