14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षमा ताकतवर है, शत्रु और शत्रुता दोनों करता है समाप्त : मुनिश्री

परम पूज्य शिरोमणि आचार्य गुरुवर 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य परम पूज्य मुनि श्री 108 सुयश सागर जी महाराज और छुल्लक श्री 105 श्रेय सागर जी महाराज के सानिध्य में महापर्व दसलक्षण रविवार से शुरू हुआ.

दस दिनों का महापर्व दसलक्षण पूरे उत्साह और उमंग के साथ शुरू

बड़म बाजार और बड़ा बाजार के दिगंबर जैन मंदिर में 10 दिनों तक अनुष्ठान

प्रतिनिधि, हजारीबाग

परम पूज्य शिरोमणि आचार्य गुरुवर 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य परम पूज्य मुनि श्री 108 सुयश सागर जी महाराज और छुल्लक श्री 105 श्रेय सागर जी महाराज के सानिध्य में महापर्व दसलक्षण रविवार से शुरू हुआ. कार्यक्रम 10 दिनों तक चलेगा. दिगंबर जैन बड़म बाजार और बड़ा बाजार मंदिर को अंदर और बाहर से अच्छी तरह सुसज्जित किया गया है. रंगीन फूल झड़ियों से दोनों मंदिरों को सजाया गया है. पूजन व्यवस्था के लिए मुन्ना लाल पंडित (ग्वालियर) और भक्ति में रंग जमाने के लिए संगीतकार प्रदीप भोपाल से आये हैं. विधान करने वाले भक्त पूरी तरह से भक्ति में हैं. रविवार को उत्तम क्षमा धर्म पर्व के साथ पर्युषण पर्व की शुरुआत हुई. सुबह पांच बजे से 5.45 बजे तक ध्यान मुनि श्री के सानिध्य में अनुष्ठान हुआ. सुबह 5.45 बजे से अभिषेक और शांति धारा बड़ा बाजार दिगंबर जैन भवन में, 7.15 से नौ बजे तक दसलक्षण विधान व पूजन कार्यक्रम, नौ से दस बजे तक मुनि श्री का प्रवचन हुआ. उत्तम क्षमा के दिन मुनिश्री ने बताया कि मन में क्लेशता का विचार उत्पन्न नहीं हो उसी का नाम क्षमा है. जब हमारे हिसाब से काम नहीं होता है तो हमें क्रोध अथवा गुस्सा आता है. लेकिन क्रोध नहीं करना चाहिए. क्रोध आने से अपने ही शरीर को नुकसान होता है. क्षमा हमारे अंतरंग की अवस्था है. इसे समझने की जरूरत है. तुम्हारा परिचय क्षमा से है. लेकिन तुम क्रोध से परिचित हो.

सुबह से शाम तक हो रहे कार्यक्रम :

क्रोध मित्र को भी वैरी बना देता है. क्षमा शत्रु को ही नहीं शत्रुता को भी मिटा देता है. दसलक्षण पर्व में आत्मा को पहचानने के दस लक्षणों की महिमा बतायी गयी. मुनिश्री के प्रवचन के बाद दस बजे से मुनि श्री का आहारचर्या कार्यक्रम हुआ. दोपहर में मुनि श्री के सानिध्य में धार्मिक कक्षाएं कर लोगों ने धार्मिक ज्ञान अर्जित किया. शाम 6.15 से 7.30 मंगलाचरण, प्रतिक्रमण, चालीसा और ध्यान का कार्यक्रम हुआ. मीडिया प्रभारी राजेश लुहाड़िया ने बताया कि कार्यक्रम दस दिनों तक चलेगा. इसमें हर दिन अलग-अलग अनुष्ठान किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें