जिला प्रशासन और न्याय प्रशासन मिलकर लोगों तक लाभ पहुंचायें : डीसी
नगर भवन में लगा विधिक सशक्तिकरण शिविर
प्रतिनिधि, हजारीबाग
जिला विधिक सेवा प्राधिकार और जिला प्रशासन की ओर से रविवार को नगर भवन में विधिक सशक्तिकरण शिविर लगा. उदघाटन प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज सत्य प्रकाश सिन्हा और उपायुक्त नैंसी सहाय ने किया. अतिथियों का स्वागत स्कूली बच्चों ने झारखंड लोकगीत व नृत्य से किया. प्राधिकार के अध्यक्ष जिला जज सत्य प्रकाश सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है ताकि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोग उठा सकें. उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में योजना लाभुकों तक नहीं पहुंच पाती है. जिला जज ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से कल्याणकारी सहायता पहुंचाने के लिए प्राधिकार हर समय उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि इस काम के लिए प्राधिकार भारी संख्या में पारा लीगल वॉलेंटियर्स को नियुक्त किया जायेगा. उसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है. डीसी नैंसी सहाय ने कहा कि लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी और जागरूक करने के उद्देश्य से सरकार ऐसे कार्यक्रमों को चलाती है. जिला प्रशासन और न्याय प्रशासन के संयुक्त प्रयास से लोगों को नागरिक सुविधा व सरकारी लाभ पहुंचाया जा रहा है. सरकारी लाभ के साथ-साथ जनता न्यायिक अधिकार से भी जागरूक हो, इसके लिए प्रशासन काम कर रही है. शिविर को प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना, निबंधक दिव्यंम चौधरी, सदर बीडीओ नीतू सिंह, सीओ मयंक भूषण, एसी संतोष कुमार सिंह, डीएसपी शिवाशिष समेत कई प्रशासनिक व न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे.परिसंपत्ति का वितरण :
जागरूकता शिविर में शिक्षा विभाग की ओर 20 बच्चों को किताब, अबुआ आवास के 10 लाभुकों को स्वीकृति पत्र, पांच को केसीसी, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जेएसएलपीएस, 10 को धोती-साड़ी व बाल विकास की ओर से 20 लाभुकों के पांच-पांच हजार का चेक व 15वें वित्त से योजना की स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है