22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिलाड़ियों ने सब जूनियर खो-खो टीम में चयन के लिए दिया ट्रायल

बिहार स्टेट सब जूनियर बालक-बालिका टीम का सेलेक्शन ट्रायल रविवार को प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा के खेल मैदान में आयोजित की गयी.

सूर्यगढ़ा. झारखंड में 28 सितंबर से दो अक्टूबर 2024 तक आयोजित 34वीं सब जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप 2024-25 में भाग लेने के लिए बिहार स्टेट सब जूनियर बालक-बालिका टीम का सेलेक्शन ट्रायल रविवार को प्लस टू पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा के खेल मैदान में आयोजित की गयी. जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मुख्य अतिथि के रूप में खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू , लखीसराय जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद् सूर्यगढ़ा के सभापति प्रतिनिधि सजन कुमार सिंह, प्लस टू गर्ल्स स्कूल परियोजना के संजय सिंह, श्री जाकिर हुसैन बुनियादी विद्यालय के शिक्षक धर्मेंद्र सिंह, वार्ड पार्षद मोहित कुमार सिंह, नीरज सिंह क्षत्रिय ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. सभी खिलाड़ियों का स्किल टेस्ट, इंडेक्स आदि चेक किया गया. उपस्थित अतिथियों के द्वारा सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की गयी एवं भविष्य में हर संभव मदद करने की बात कही गयी. खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव ने खो-खो खेल की वर्तमान स्थिति एवं स्पोर्ट्स करियर, प्रोफेशनल खो-खो लीग अल्टीमेट खो-खो लीग के बारे में सभी खिलाड़ियों को अवगत कराया एवं खेलो इंडिया वूमेंस खो-खो लीग, बिहार में आयोजित होने वाले सबसे चर्चित एवं लोकप्रिय वूमेंस खो-खो लीग, मेंस खो-खो लीग के बारे में खिलाड़ियों को बताया. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि प्रतिभाशाली खो-खो खिलाड़ियों को राज्य संघ की ओर से हर संभव मदद की जायेगी. उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा आप सभी अपना बेहतरीन खेल में आगे बढ़ने के लिए ईमानदारी से प्रैक्टिस जारी रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें