कृषि फार्म मैदान में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का बदलाव संकल्प सभा सह मिलन समारोह
केरेडारी.
कृषि फार्म मैदान में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का बदलाव संकल्प सभा सह मिलन समारोह रविवार को हुआ. अध्यक्षता झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केरेडारी प्रखंड अध्यक्ष संतोष महतो ने की. संचालन रामावतार रजक ने किया. कार्यक्रम में बड़कागांव के बालेश्वर कुमार अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जेएलकेएम का दामन थामा. पार्टी सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो ने बालेश्वर कुमार समेत भाजपा से टूट कर पार्टी में शामिल हुए सदस्यों का स्वागत किया. जयराम महतो ने कहा कि हक की लड़ाई के लिए जान लगा दें. झारखंड हमारा है. हम सब इसके मालिक हैं, परंतु मालिक होने के बावजूद सरकार की गलत नीतियों के कारण अधिकार से वंचित हैं. 24 साल के राज्य में भाजपा, कांग्रेस, आजसू, जेएमएम ने शासन किया, परंतु किसी ने झारखंडियों के हक दिलाने का काम नहीं किया. आज केरेडारी, बड़कागांव में एनटीपीसी, सीसीएल, अदाणी समेत कई कोल कंपनियां आवंटित हैं. इसमें एक भी अधिकारी झारखंडी नहीं है. झारखंडियों को सिर्फ निम्न स्तर पर मजदूर बना के रखा गया है. कहा विधानसभा चुनाव में जात पात से ऊपर उठकर विकास के नाम पर, स्थानीयता के नाम, नियोजन नीति के नाम पर वोट करें, ताकि आपके बच्चों का भविष्य सुखमय बन सके.कार्यक्रम को बालेश्वर कुमार, बबलू सागर मुंडा, उगन भुइयां, शंकर महतो, विकास कुमार महतो, मनोज यादव, संतोष महतो, दिलेश्वर महतो, अभिषेक कुमार महतो, रवींद्र कुमार, उदय मेहता, प्रदीप महतो, कृष्ण महतो समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं संबोधित किया. मौक पर संतोष महतो, महेश रजक, उपेंद्र गुप्ता, वर्षा रानी, अनिल मुंडा, विकास कुमार महतो, राजकिशोर चौधरी, सत्यम कुमार, हिरामन महतो, सरयू साव, अजीत कुमार यादव, प्रदीप महतो, बसंत यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है