छातापुर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के लाभार्थियों से प्राप्त आवेदनों की जांच व सत्यापन का कार्य चल रहा है. शनिवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, सीओ राकेश कुमार एवं बीपीआरओ देश कुमार के द्वारा आवंटित पंचायतों में जाकर आवेदकों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. प्रखंड कार्यालय के अनुसार योजना के तहत आर्थिक सहयोग के लिए प्रखंड के 19 पंचायत के करीब आठ सौ आवेदकों ने आवेदन किया है. आवेदन का सत्यापन पश्चात जिला क्रियान्वयन समिति के द्वारा अनुमोदन किया जायेगा. अनुमोदन के उपरांत जिला स्तर पर भी सत्यापन किया जाना है. इधर बीडीओ ने बताया कि जिला स्तर पर अंतिम कार्यवाही के बाद चयनित लाभुकों को प्रथम चरण में टूल-कीट खरीद के लिए ई-वाउचर के रूप में 15 हजार रुपये दिये जायेंगे. दूसरे चरण में लाभुकों को बैंक के माध्यम से पांच प्रतिशत ब्याज पर एक लाख रुपया दिलाया जायेगा. दूसरे चरण में सफल लाभूक जो कि 18 माह में एक लाख का ऋण चुकता कर देते हैं तो उन्हें तीसरे चरण में पुनः दो लाख रुपये का आर्थिक सहयोग मिल सकेगा. बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत जीविकोपार्जन के लिए सरकार लघु उद्यमी को आर्थिक सहायता देने जा रही है. ताकि योजना के लाभ से प्रति व्यक्ति के आय में वृद्धि हो और उसके जीवन स्तर में गुणात्मक परिवर्तन आ सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है