बालूमाथ. शेरेगड़ा गांव स्थित साप्ताहिक हाट परिसर में रविवार को झारखंड वीरांगना नशा मुक्ति केंद्र द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. संस्था की सचिव संगीता कुमारी ने घूम-घूम कर लोगों के बीच पर्चा बांटा. उन्होंने कहा कि हमारी संस्था नियमित नशा करनेवाले युवा व ग्रामीणों को नशा मुक्त करने का कार्य करती है. संस्था नियमित नशा करनेवाले युवाओं को नि:शुल्क दवा व परामर्श भी देती है. साथ ही चिकित्सकों को जब यह लगता है कि किसी व्यक्ति को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करना जरूरी है, तो उक्त व्यक्ति का रांची स्थित नशा मुक्ति केंद्र में नि:शुल्क इलाज किया जाता है. बालूमाथ मुरपा मोड़ के समीप संस्था द्वारा नशा मुक्ति केंद्र अस्पताल खोला गया है. नशे के शिकार व्यक्ति यहां आकर नि:शुल्क इलाज करा सकते हैं. इस अवसर पर संस्था के प्रेमजीत सिंह, जगेश्वर महतो, मो आफताब आलम, चिकित्सक डॉ शिवम प्रभात, मो हिबेतुला, आशीष कुजूर समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है