लातेहार. जिले के बारियातू थाना क्षेत्र के विश्रामपुर और भाटचतरा गांव में प्रभारी रेंजर नंद कुमार मेहता व वनरक्षी विश्वासदेव पांडेय ने बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर भूमिहीन किसानों द्वारा 20 एकड़ में लगायी गयी मक्के की फसल को नष्ट कर दिया था. इस संबंध में प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित हुआ था. जिस पर संज्ञान लेते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लातेहार उपायुक्त गरिमा सिंह से पूरे घटनाक्रम की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इसके बाद उपायुक्त ने बारियातू सीओ सह बीडीओ नंद कुमार राम व थाना प्रभारी राजा दिलावर से पूरे मामले की स्थलीय जांच करायी. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उपायुक्त ने वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल को संबंधित पदाधिकारी व वनकर्मी पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है