रविवार को गढ़वा जिला अंतर्गत केतार प्रखंड मुख्यालय स्थित लोहिया समता उच्च विद्यालय के प्रांगण में ब्रह्म विद्या विहंगम योग के प्रणेता महर्षि सद्गुरु सदाफल देव जी की 137 वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थागत प्रदेश के अन्न मंत्री उपेन्द्र नाथ मिश्रा ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित गुरु भाई-बहनों ने जन्म जयंती के अवसर पर बतौर भजन आध्यात्मिक सोहर भी गाये. मंचस्थ वरिष्ठ साधकों ने स्वामी जी के विषय में बताया और आगामी 13 सितंबर को गढ़वा जिला मुख्यालय नीलांबर-पीतांबर टाउन हॉल में आयोजित संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज के पावन पदार्पण एवं दिव्य वाणी की जानकारी दी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थागत प्रदेश के अन्न मंत्री उपेन्द्र नाथ मिश्रा ने कहा कि सदगुरु त्रिकालदर्शी होते है जो सभी चराचर जगत के स्वामी होते हैं. इस अवसर पर वृहद भंडारा का भी आयोजन किया गया. सत्संग कार्यक्रम का संचालन संस्थागत प्रखंड प्रभारी नरेंद्र विश्वकर्मा ने किया. उपस्थित लोग : मौके पर परामर्शक सरयू प्रसाद अग्रवाल, संयोजक सुरेन्द्र विश्वकर्मा, सह संयोजक जवाहर दुबे, जिला पत्रिका प्रभारी संदीप कुमार, कांडी प्रखंड प्रभारी रामबरत विश्वकर्मा, राम किशोर प्रसाद, मुकुंदपुर पंचायत के पूर्व मुखिया संगीता देवी, श्वेता पाल, प्रेम चंद प्रसाद गुप्ता, मैथलीशरण गुप्ता, दयानंद विश्वकर्मा, हीरानंद दुबे, रघुनाथ पाल, विजय सिंह, शांति देवी, चंद्र वास देवी, सरोज देवी व कुलवंती देवी सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है