13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहर में डूबने से अधेड़ की मौत

औरंगाबाद न्यूज : दाउदनगर की घटना

दाउदनगर.

स्थानीय थाना क्षेत्र के शहर के बम रोड शिव मंदिर के पास नहर के किनारे घाट पर नहाने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दाउदनगर शहर के वार्ड 17 ब्राह्मण टोली निवासी 56 वर्षीय बालेश्वर सिंह के रूप में हुई. वैसे मृतक का घर बुद्धु बिगहा वार्ड संख्या 16 में भी है. नहर में डूबने की घटना शनिवार की देर शाम की बतायी जाती है. मृतक का शव अरई पंचायत के रघुवंशी बिगहा में नहर से रविवार को बरामद किया गया. बताया जाता है कि रघुवंशी बिगहा के ग्रामीणों ने नहर में एक व्यक्ति के शव को देखकर इसकी सूचना अरवल जिले के कलेर थाना की पुलिस को दी. वहां की पुलिस पहुंच गयी. घटनास्थल दाउदनगर थाना क्षेत्र होने के कारण दाउदनगर थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. थाना के सब इंस्पेक्टर मदन कुमार दलबल के साथ रघुवंशी बिगहा पहुंचे. मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है.

वहीं, बताया जाता है कि बालेश्वर सिंह शाम लगभग पांच बजे अपने घर से बाहर निकल निकले थे. देर रात तक घर वापस नहीं लौटने के बाद परिजन खोज-बीन करने के बाद रात्रि लगभग 10 बजे बम रोड शिव मंदिर स्थित नहर किनारे घाट पर पहुंचे, जहां कपड़ा, आधार कार्ड व चप्पल मिली. इसके बाद दाउदनगर थाना की पुलिस को सूचना दी गयी. दाउदनगर थाने के पुलिस पदाधिकारी भूपेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार एवं संतोष पांडेय रात्रि में ही घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन कुछ पता नहीं चला. सिपहां लख तक जाकर नहर का मुआयना किया गया.

एसडीआरएफ को दी गयी सूचना

रविवार को भी नहर में तलाश की जा रही थी. एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया था. लेकिन, उससे पहले ही रघुवंशी बिगहा के पास नहर में मृतक का शव होने की सूचना मिली. सीओ शैलेंद्र कुमार यादव ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया. नहर में डूबने से बालेश्वर सिंह की मौत के बाद परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाने पहुंचने वाले लोगों की आंखें भी दुख से भर जा रही हैं. भाजपा के नगर महामंत्री श्याम पाठक ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए शोक संतप्त परिवार को सांत्वना प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें