हाजीपुर. सदर अस्पताल के पीकू वार्ड में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गयी. बच्चा सदर थाना क्षेत्र के गौसपुर इजरा गांव निवासी नितिन कुमार के दो वर्षीय पुत्र अंश कुमार बताया गया है. बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद सदर अस्पताल में जुटे परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. परिजन डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंच गयी. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. जानकारी के अनुसार शनिवार को सदर थाना के गौसपुर इजरा गांव निवासी नितिन कुमार के दो वर्षीय पुत्र अंश कुमार को लगातार उल्टी होने पर परिजनों ने सदर अस्पताल के पीकू वार्ड में भर्ती कराया था. बताया गया कि देर रात 12 बजे के करीब इलाज के दौरान अचानक बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की मौत के बाद परिजनों में काेहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल में काफी संख्या में गांव के लोग जुट गये तथा डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा कर हंगामा करना शुरू कर दिया. परिजनों ने बताया कि बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर को बताया गया, लेकिन डॉक्टर ने अनसुना कर दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गयी. मौके पर जुटे लोग हंगामा कर ही रहे थे कि किसी ने डायल 112 की पुलिस को फोन कर दिया. सूचना मिलते ही नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंच गये तथा आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत पर परिजनों द्वारा हंगामा करने की सूचना मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत करा दिया था. परिजन बच्चे को लेकर घर चले गये थे. इस मामले में परिजनों ने किसी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है