25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट मीटर का विरोध करने पर कर्मियों ने धुरगांव की काटी बिजली

चार दिनों तक बिजली कटे रहने से लोगों को हुई परेशानी

रजौली़ प्रखंड क्षेत्र की रजौली पूर्वी पंचायत के धुरगांव में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का विरोध किये जाने पर बिजली विभाग ने बीते चार दिनों से गांव की बिजली काट दी थी. बिजली कटने के बाद गांव में अंधेरा छा गया. गांव के लोग दिन, तो किसी तरह गुजार ले रहे थे़ किंतु रात होते ही घरों में थके हारे किसानों व उनके परिजनों को बिजली की कमी सताने लगती. ग्रामीण केदार यादव, सकील मास्टर, वासुदेव यादव, हन्नान खान, रामचंद्र मिस्त्री, नेपाली चौधरी, तनवीर खान, इलियास खान, राजेंद्र मिस्त्री, शिवदानी यादव व सुरेश यादव ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा गांव में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने को कहा गया. किंतु ग्रामीणों के बीच स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही थीं. इसमें किसान परिवारों के पास पैसों का आभाव होता है, जिसके कारण वे समय-समय पर रिचार्ज नहीं करवा सकते हैं. साथ ही स्मार्ट बिजली मीटर में सामान्य बिजली मीटर के अपेक्षाकृत ज्यादा बिजली बिल आता है. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मियों के कहने पर स्मार्ट बिजली मीटर लगाने से सभी ग्रामीणों ने मना कर दिया. जिसके बाद बिजली विभाग द्वारा धुरगांव की बिजली काट दिया. धुरगांव में लगभग 80 से 90 घरों में रहने वाले 1000 लोग बीते चार दिनों से बिना बिजली के जीने को मजबूर थे. वहीं बीते शनिवार की रात्रि को गांव के लोगों ने बैठक कर ग्राम पंचायत के मुखिया संजय यादव को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद मुखिया ने बिजली विभाग के जेई भुवनेश्वर प्रसाद से ग्रामीणों को स्मार्ट बिजली मीटर के बारे में जागरूक करने के लिए एक सप्ताह का समय लिया है. मुखिया के कहने पर बिजली विभाग के कर्मियों ने धुरगांव में चार दिनों बाद बिजली बहाल कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें