14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं लड्डू का लगा भोग, तो कहीं खीर, तो कहीं भजन संध्या की सजी महफिल

गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन रविवार को भी जिले के विभिन्न स्थानों पर उत्सवी माहौल बना रहा.

गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन रविवार को भी जिले के विभिन्न स्थानों पर उत्सवी माहौल बना रहा. कहीं भगवान गणेश को पांच क्विंटल लड्डू का भोग लगाया गया, तो कहीं खीर का भोग लगाया गया, तो कहीं भजन संध्या की महफिल सजायी गयी. सभी स्थानों पर पूजा-अर्चना के साथ माहौल भक्तिमय माहौल बना रहा.

बूढ़ानाथ, वारसलीगंज, जरलाही, सिकंदरपुर, लोहापट्टी, सोनापट्टी, बड़ी खंजरपुर, सबौर, नाथनगर, मुंदीचक, कुतुबगंज, परबत्ती, महाशय ड्योढ़ी में अलग-अलग आयोजन हुआ.

स्वामी विवेकानंद पथ जोगसर में भजन संध्या का आयोजन हुआ. उद्घाटन मेयर डॉ बसुंधरा लाल, पूर्व उपमेयर डॉ प्रीति शेखर, गौतम कुमार सिंह ने किया. पांच क्विंटल खिचड़ी व खीर का भोग लगाया गया. गायिका स्नेहा सरगम, बीके बिराज, प्रियंका मिश्रा व प्रिया राज ने एक से एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमा दिया. सोमवार को महाआरती का आयोजन किया जायेगा और दो क्विंटल हलवा का भोग लगाया जायेगा. आयोजन में मुख्य अतिथि गाैतम सिंह थे. कार्यक्रम में सूरज लाला, सौरभ लाला, शुभम ओझा, उज्जवल, चिकू, सेतु, रवि सिंह आदि का योगदान रहा.

बम काली मंदिर परिसर में बम गणेश की पूजा आस्था के साथ की गयी. मुख्य यजमान ठाकुर मोहित सिंह ने बताया कि भगवान को मोदक का भोग लगाया गया. संध्या आरती के बाद भंडारा का आयोजन किया गया. त्रिपुरारी शंकर विनायक, राकेश ठाकुर, अबीर राय, अप्पू सिंह, अभिनव प्रकाश, संतोष राजन, विकास माल्या आदि का योगदान रहा. वारसलीगंज में मां शेरावाली क्लब की ओर से बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर मेयर डॉ बसुंधरालाल, पूर्व उपमेयर डॉ प्रीति शेखर बच्चों को प्रोत्साहित किया. सोनापट्टी में प्रसाद का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें