12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दल के नेता की बेटी के अपहरण मामले मं एसपी के निर्देश पर केस दर्ज

एक दल के नेता की बेटी के अपहरण मामले मं एसपी के निर्देश पर केस दर्ज

तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक के रहने वाले एक दल के नेता की पुत्री का चार दिन पूर्व यानी 4 सितंबर को अपहरण हो गया था. मामले में एसएसपी और सिटी एसपी के स्तर पर शिकायत किये जाने के बाद तिलकामांझी थाना में केस दर्ज किया गया. अब परिजन ने मामले में पुलिस की ओर से उनकी पुत्री की बरामदगी को लेकर किसी तरह का प्रयास नहीं लगाने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर दल के नेता ने बताया कि उनकी पुत्री विगत 4 सितंबर को सुबह से ही लापता है. सुबह करीब साढ़े 5 बजे वह टहलने के लिए निकली थी. इसके बाद लापता है. आसपास के लोगों से पता करने पर उन्हें जानकारी मिली कि भीखनपुर निवासी मोहित कुमार दास नामक युवक के साथ उसे 4 सितंबर को देखा गया था. इस बारे में जब पता करने के लिए उन्होंने मोहित के परिजनों से संपर्क किया तो उन्होंने सहयोग करने से मना कर दिया. इससे पूर्व में भी मोहित कुमार दास उनकी पत्नी के मोबाइल पर फोन कर उनकी पुत्री से शादी करने के लिए कॉल कर प्रताड़ित कर रहा था. अपहृता के पिता ने बताया कि मामले में केस दर्ज कराने को जब वे लोग थाना गये तो वहां से किसी ने रिस्पांस नहीं दिया. इसके बाद वे लोग मामले की शिकायत लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे. जहां सिटी एसपी से मिल कर घटना की जानकारी दी. सिटी एसपी द्वारा तिलकामांझी थाना को फोन कर मामले में केस दर्ज करने का निर्देश दिया गया. इसके बाद अगले दिन उन्हें थाना बुलाया गया. घंटों उन्हें पहले इंतजार कराया गया. इसके बाद उन्हें वापस भेज दिया गया. घटना को चार दिन बीतने के बाद भी अब तक उनकी पुत्री का कोई अता पता नहीं है. मामले में पुलिस से जब वे लोग जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं तो पुलिस टाल मटोल कर रही है. उन्होंने मामले को लेकर तिलकामांझी थाना की कार्यशैली पर कई तरह के सवाल भी खड़े किये हैं. इधर तिलकामांझी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शंभू पासवान ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर अपहृता की बरामदगी के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. अपहृता सहित आरोपित दोनों का ही मोबाइल स्विच ऑफ है. उनका कोई ट्रेस नहीं लग पा रहा है. आरोपित के परिजनों से पूछताछ किये जाने की बात कही गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें