21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब में जहर मिलाकर पीलाने से दो युवकों की मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज

दो युवकों की मौत के बाद गांव में पसरा है सन्नाटा

अमदाबाद. प्रखंड के बैरिया पंचायत में शनिवार को शराब में जहर मिलाकर पीलाने से दो युवक की मौत मामले में मृतक अमित कुमार साह की मां चंदा देवी के फर्द बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान तेज कर दिया है. हालांकि पुलिस ने घटना के बाद आरोपित बदरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया था. इस घटना के बाद बैरिया पंचायत के लोगों में दहशत का माहौल है. गौरतलब हो कि मृतक अमित कुमार साह के घर में शराब पीने के दौरान अमित कुमार साह एवं उसके एक साथी शेख सद्दाम की शराब पीने के दौरान मौके पर मौत होने से लोग कई तरह की कयास लगा रहे हैं. जबकि तीसरा युवक बदरुद्दीन वहां से शराब फेंकर भाग गया. पुलिस जांच के दौरान प्रथम दृष्टिया यह बात बता रही है कि शराब में जहर पहले से मिलाया गया था. जिसको साजिश के तहत पिलाकर दो लोगों की जान ली गयी है. हालांकि इस घटना में अभी भी साफ नहीं हो पाया है कि आखिर ऐसी कौन सी दुश्मनी थी कि दो युवकों को जहर मिलाकर शराब पिलाकर हत्या की गयी. घटना के तुरंत बाद अमदाबाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो जायेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आया है. जिस वजह से लोगों में चर्चा की बाजार गरम है. शेख सद्दाम अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा था स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शेख सद्दाम पूर्व से शराब की होम डिलीवरी का काम करता था. अमदाबाद पुलिस के अनुसार मृतक शेख सद्दाम शराब के मामले में जेल भी जा चुका था. बताया गया कि मृतक शेख सद्दाम का चार पुत्री एवं एक पुत्र है. उधर मृतक अमित कुमार साह का परिवार उसी की कमाई के बदौलत ही चल रहा था. बताया गया कि मृतक अमित कुमार साह के पिता की करीब 10 वर्ष पूर्व देहांत हो गया था. एक छोटा भाई एवं दो छोटी बहन और मां की भरण पोषण खुद करता था. मृतक अमित कुमार साह घटना से दो दिन पहले ही घर आया था. फॉरेसिंग टीम ने घटनास्थल से जुटाया है साक्ष्य घटना के बाद घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची थी. एक-एक बिंदु पर बारीकी से जांच की है. फॉरेंसिक टीम के अधिकारी कई साक्ष्य एकत्रित कर अपने साथ ले गयी है. इस घटना की जांच में मनिहारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सर्किल इंस्पेक्टर सहित अमदाबाद व मनिहारी थाना के थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी जांच में जुटे हुए थे. कहते हैं थानाध्यक्ष अमदाबाद थानाध्यक्ष विजय कुमार राम से बात करने पर उन्होंने बताया कि घटना को लेकर मृतक अमित कुमार साह की मां चंदा देवी के फर्द बयान पर प्राथमिक दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि चंदा देवी ने अपने फर्द बयान में कहा है कि मेरा बेटा अमित कुमार साह को शेख बदरुद्दीन ने जहर पिला दिया है. जिससे उसकी मौत हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें