Darbhanga News: सदर. क्षेत्र में अपराध की एक बड़ी योजना को नाकाम कर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. चार अपराधी फरार हो गये. पुलिस ने बताया कि यह गिरोह एक बड़े अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग एक विशेष स्थान पर हथियारों के साथ एकत्रित हो रहे हैं. सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. धराये अपराधियों के पास से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, दो बाइक व तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों में सोनकी के दुखी सहनी के पुत्र सह पूर्व से हत्याकांड के आरोपित मिथुन कुमार, पुरुषोत्तमपुर निवासी वीरेंद्र मंडल के पुत्र सुमित कुमार मंडल, चिकनी के श्याम चौपाल के पुत्र फूलो चौपाल उर्फ बदरी चौपाल, सोनकी के स्व. जवाहर सहनी के पुत्र विकास चौपाल व सोनकी वासुदेवपुर के सुरेश यादव के पुत्र अरुण यादव उर्फ मिसकॉल शामिल है.
जेल से कुछ दिन पहले बाहर आया था हत्यारोपित मिथुन
मिथुन हत्या के आरोप में कुछ दिन पूर्व ही जेल से बाहर आया है. विकास शराब कारोबार में जेल जा चुका है. पुलिस ने बताया कि ये अपराधी एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे. पुलिस के समय पर हस्तक्षेप के कारण एक बड़ा हादसा टल गया. गिरफ्तार पांचों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.
फरार चार अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
फरार हुए चार अपराधियों की तलाश में पुलिस जुटी है. पूछताछ के दौरान फरार अपराधियों की शिनाख्त हो चुकी है. पुलिस ने इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया है, ताकि बचे हुए अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जा सके. संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है. स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है. सोनकी थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पांचों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस फरार चारों अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए इलाके में लगातार छापेमारी में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है