Fault in 33 thousand KVA: वारिसनगर : वारिसनगर के बिजली उपभोक्ता परेशान हैं. हर बार विभाग के पदाधिकारी सिर्फ यही बताते हैं कि 33 हजार केवीए में खराबी आ गई है. पिछले मार्च महीने से बिजली की यह दशा और दुर्दशा निरंतर बनी रहती है. शनिवार की शाम करीब पौने छह बजे वारिसनगर विद्युत उपकेंद्र की बिजली गायब हो गई जो रात करीब नौ बजकर पैंतीस मिनट पर आयी. वहीं रात्रि करीब 11 बजकर 50 मिनट पर कटी तो रविवार की सुबह 3 बजकर 35 मिनट पर आयी. वहीं सुबह 7 बजकर 15 मिनट में कटी तो 10 बजकर 35 मिनट पर नजर आयी. वहीं दिनभर इसका लुका – छिपी का खेल चलता रहा. इस बीच शनिवार की संध्या जब विभाग के कनीय विद्युत अभियंता रवि कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि समस्तीपुर भाया खानपुर के 33 हजार केवीए में खराबी आ गई है. वहीं रविवार को आपूर्ति बाधित होने की सूचना सहायक विद्युत अभियंता कल्याणपुर के सरकारी मोबाइल नम्बर पर लेनी चाही तो इनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया. वहीं जब कनीय विद्युत अभियंता रवि कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि बार – बार ओवर लोड के कारण 33 हजार केवीए का इंसुलेटर खराब हो जा रहा है. जिस कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो हो जा रही है. बताते चले कि इससे पूर्व भी विगत 20 मार्च से 21 मार्च के बीच मोहनपुर-खानपुर के बीच 33 हजार केवीए में खराबी के कारण लगभग 19 घंटे बिजली बाधित रही थी. वहीं 8 मई को भी यही स्थिति उत्पन्न हो गई थी. इसके बाद पुनः 28 जुलाई को भी उपरोक्त ख़राबी उत्पन्न हुई थी. अब सवाल उठता है कि ओवर लोड या अन्य कारणों से बिजली आपूर्ति बाधित होने पर भी विभाग इसके समुचित समाधान के लिये कोई ठोस व कारगर कदम क्यों नहीं उठा रही जिससे बार-बार उपभोक्ताओं को इस प्रकार की परेशानी से निजात दिलाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है