Migration Certificate in DigiLocker: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने माइग्रेशन के नाम पर स्कूलों द्वारा लिए जाने वाले फीस को किया समाप्त
Migration Certificate in DigiLocker: समस्तीपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए जारी किए जाने वाले माइग्रेशन सर्टिफिकेट के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. बोर्ड अब विद्यालयों को सीधे माइग्रेशन सर्टिफिकेट नहीं भेजेगा. इसे बच्चों के डिजिलॉकर में ही उपलब्ध कराया जाएगा. यह प्रमाण पत्र केवल उन्हीं विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा जो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन देंगे. इसके अलावा बोर्ड ने माइग्रेशन के नाम पर स्कूलों द्वारा लिए जाने वाले फीस को भी समाप्त करने का आदेश दिया है. वर्ष 2025 में होने वाली वार्षिक परीक्षा के साथ ही यह लागू हो जाएगा. इसको लेकर बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. साथ ही इस निर्णय से संबंधित आदेश की प्रति स्कूलों को भी उपलब्ध करा दी है. शहर के ताजपुर रोड स्थित हार्डकॉपी की चाहत रखने वाले छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. इसके लिए बोर्ड ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट में एक नया पॅापअप भी जोड़ा है. इससे छात्रों की समय और पैसे दोनों की बचत होगी. वही सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में विज्ञान विषय में कंपीटेंसी आधारित सवालों की संख्या 50 प्रतिशत रहेगी.CBSE released sample paper for the board exams to be held next year. सीबीएसई ने अगले वर्ष होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सैंपल पेपर जारी किया
सीबीएसई ने अगले वर्ष होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सैंपल पेपर जारी किया है. पेपर के अनुसार 33 अंक इंटरनल के आधार पर मिलेंगे. विज्ञान विषय में प्रश्न पांच समूहों में बंटे रहेंगे. पहले समूह में सारे सवाल ऑब्जेक्टिव रहेंगे. सेक्शन ए में 16 सवाल पूछे जाएंगे. सेक्शन बी में छह लघु उत्तरीय सवाल होंगे. लघु उत्तरीय सवाल दो-दो नंबर के होंगे. सेक्शन सी में सात लघु उत्तरीय सवाल पूछे जाएंगे जो तीन-तीन नंबर के होंगे. सेक्शन डी में पैसेज आधारित सवाल पूछे जाएंगे. इनमें तीन दीर्घ उत्तरीय सवाल होंगे. सेक्शन ई में भी तीन पैसेज आधारित सवाल पूछे जाएंगे. ये सभी सवाल चार-चार नंबर के होंगे. विज्ञान के अलावा इंग्लिश लैंगवेज और लिटरेचर में 20 नंबर के सवाल रीडिंग स्किल पर पूछे जाएंगे. अंग्रेजी के पेपर में 11 सवाल पूछे जाएंगे. अंग्रेजी का पेपर ए, बी और सी सेक्शन में बंटा रहेगा. सेक्शन एक में रीडिंग स्किल, सेक्शन बी में ग्रामर व क्रियेटिव राइटिंग और सेक्शन सी में टेक्स्ट बुक से सवाल पूछे जाएंगे. अंग्रेजी में कुल 80 अंक की परीक्षा होगी. अंग्रेजी कम्युनिकेटिव पेपर में चार भागों ए, बी, सी, डी में बंटे रहेंगे. कम्युनिकेशन के पेपर में 12 सवाल छात्रों से पूछे जाएंगे. छात्रों से बेसिक मैथ में पूछे जाएंगे 38 सवाल सीबीएसई की दसवीं बोर्ड परीक्षा में छात्रों से बेसिक मैथ में 38 सवाल पूछे जाएंगे. बेसिक मैथ का पेपर ए से ई तक के समूहों में बंटा रहेगा. सेक्शन ए में 18 ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे. इसी सेक्शन में 19वां और 20वां सवाल रिजन आधारित होगा. सेक्शन बी में दो-दो नंबर के लघु उत्तरीय सवाल होंगे. सेक्शन सी में भी तीन-तीन अंक के लघु उत्तरीय सवाल छात्रों से पूछे जाएंगे. सेक्शन डी में पांच-पांच नंबर के दीर्घ उत्तरीय और सेक्शन ई में चार-चार नंबर के केस स्टडी पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है