कोलकाता. आरजी कर कांड की सुमवाई सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी. इसके पहले रविवार को जूनियर डॉक्टरों जनता की अदालत में आमजनों से राय ली. इस कार्यक्रम का नाम ‘जनतार मतामत, राजपथे अदालत’ रखा गया था. महानगर समेत 30 जगहों पर अभया क्लिनिक के पास जनता अदालत लगायी गयी थी. उक्त अदालत सुबह 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक खुली रही. यहां आनेवाले लोगों से कुछ प्रश्न पूछे जा रहे थे. साथ ही उनके हस्ताक्षर भी लिये गये. कोलकाता मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार के पास बीबी गांगुली स्ट्रीट में क्लिनिक खोला था. इसके जरिये आंदोलन किस रास्ते जायेगा, न्याय कैसे मिलेगा, पुलिस-सीबीआइ जांच के बारे में लोग क्या सोचते हैं, यह जानने की कोशिश की गयी.
जूनियर डॉक्टरों ने बनाया मानव बंधन : जूनियर डॉक्टरों ने रविवार शाम पांच बजे से सड़कों पर राष्ट्रगान गाकर मानव बंधन बनाने का आह्वान किया था. इसके तहत महानगर समेत आस-पास के जिलों में लोगों ने मानव बंधन बनाया. आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सामने भी जूनियर डॉक्टरों ने मानव बंधन बनाया.
विदेश में भी चिकित्सकों ने जताया विरोध छ वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट की ओर से बताया गया है कि आरजी कर की घटना के विरोध में विदेश के भी कई शहरों में मानव बंधन बनाया. यह कार्यक्रम अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, चेक गणराज्य, स्पेन, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, जाम्बिया, तंजानिया, जापान आदि देशों में हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है